- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मंडला
- /
- उप-सरपंच ने हड़पी पीएम आवास की...
उप-सरपंच ने हड़पी पीएम आवास की राशि, दर-दर भटक रही असहाय महिला
डिजिटल डेस्क, मंडला। पीएम आवास योजना में किस कदर भ्रष्टाचार हो रहा है, इसका उदाहरण जनपद पंचायत बिछिया की ग्राम पंचायत नारा में देखने को मिला है। एक असहाय महिला को मिलने वाली पीएम आवास की पहली किस्त उपसरपंच ने डकार ली। उपसरपंच ने महिला से ATM और पासवर्ड लेकर करीब 40 हजार रुपए निकाले हैं। अब महिला के आवास का कार्य नहीं हो पा रहा है। वृद्ध महिला दर-दर भटक रही है, लेकिन उसे उसका हक नहीं मिला है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम गंगौरा में गुड्डीबाई पति मुन्ना नंदा का पीएम आवास योजना से मकान स्वीकृत किया गया है। महिला पति मुन्ना नंदा और बेटा संत की मौत के बाद अकेली गांव में रह रही है। महिला को आवास निर्माण का प्रलोभन देकर मई माह में ATM और पासवर्ड ले लिया। महिला के खाते में आवास की पहली किस्त आने के बाद रकम निकाल ली। 6 जून को खाते से 40 हजार की रकम निकल गई।
गुड्डीबाई का आरोप है कि उसने उपसरपंच ओमप्रकाश हरदहा से मकान निर्माण के लिए कहा, लेकिन मकान के लिए नींव तक नहीं डाली गई। इसके बाद महिला ने ATM कार्ड वापस ले लिया। महिला किस्त का पता करने के लिए बैंक गई तो यहां पता चला की रकम निकाल ली गई है। दो माह बीत जाने के बाद भी उसे उसका हक नहीं मिला है। महिला परेशान है और मजदूरी करके भरण पोषण कर रही है।
आवास बनाने तोड़ दिया आवास
गुड्डी बाई ने पीएम आवास योजना से मकान स्वीकृत होने के बाद पुराना आवास तोड़ दिया है। महिला ने रहने के लिए एक हिस्सा बचा लिया था। जिसमें बारिश के समय डेरा डाल कर रह रही है। महिला ने कार्रवाई की मांग की है। गुड्डी बाई ने कहा कि पढ़ी लिखी नहीं होने और अकेली होने के कारण अभी तक उसने शिकायत नहीं की है। अब अंजनिया चौकी में जाकर शिकायत दर्ज कराएगी। उपसरपंच के द्वारा रकम वापस नहीं करने की स्थिति में पुलिस की मदद लेगी। ग्राम पंचायत नारा के सचिव अनंतराम सिगोतिया ने कहा कि गुड्डीबाई ने सरपंच से आकर बताया था कि उपसरपंच ने रकम निकाली है। उपसरपंच से कहा गया है कि रकम वापस करे या निर्माण कार्य के लिए मटीरियल उपलब्ध कराकर शुरू कराए।
Created On :   18 Aug 2017 11:04 PM IST