- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 5 केंद्रों पर कपास खरीदी शुरू,...
5 केंद्रों पर कपास खरीदी शुरू, विदर्भ के यवतमाल और चंद्रपुर में बने केंद्र
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना वायरस की भीषण त्रासदी के बीच सोमवार से राज्य के 5 केंद्रों पर कपास खरीदी प्रक्रिया शुरू की गई। विदर्भ के यवतमाल जिले के 3 और चंद्रपुर के 2, ऐसे पांच केंद्रों पर कपास खरीदी शुरू की गई है। यवतमाल जिले के यवतमाल, आर्णी व कलंब और चंद्रपुर जिले के वरोरा व गोंडपिपरी में खरीदी शुरू की गई। एक केंद्र पर 10-10 गाड़ियां मंगाई जा रही हैं। हालांकि पणन महासंघ के अध्यक्ष अनंत देशमुख के अमरावती जिले में खरीदी शुरू नहीं हो सकी। अमरावती में कुल 7 केंद्र हैं। इसमें से 3 केंद्र मंगलवार से और 1 बुधवार से शुरू होगा। फिलहाल खरीदी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना इन केंद्रों पर संभव नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा मजदूरों की कमी और जिनिंग प्रेसिंग मालिकों का सहकार्य ऐसी अनेक मुश्किलों में ही सोमवार से विदर्भ सहित राज्य में खरीदी शुरू की गई।
35 लाख क्विंटल एफएक्यू की खरीदी
पणन महासंघ के अध्यक्ष अनंत देशमुख ने बताया कि प्रत्येक जोन मैनेजर ने अपने-अपने क्षेत्र के संचालक और जिनिंग मालक से चर्चा कर खरीदी शुरू करने का निर्णय लिया है। 21 से चरणबद्ध तरीके से खरीदी शुरू करेंगे। कपान पणन महासंघ, सीसीआई का सब-एजेंट के रुप में खरीदी करता है। हमें एफएक्यू खरीदी की अनुमति है। नॉन एफएक्यू पणन महासंघ लेता नहीं है। फिलहाल राज्य में सिर्फ 15 प्रतिशत यानी लगभग 35 लाख क्विंटल एफएक्यू शेष है। नॉन एफएक्यू कपास मार्च महीने में बाजार में आता है। एफएक्यू कपास पणन महासंघ खरीदी करेगा।
Created On :   21 April 2020 2:33 PM IST