नगर परिषद देवेंद्रनगर में परिषद मिलन व पदभार ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

Council meeting and taking over ceremony concluded in city council Devendranagar
नगर परिषद देवेंद्रनगर में परिषद मिलन व पदभार ग्रहण समारोह हुआ संपन्न
पन्ना नगर परिषद देवेंद्रनगर में परिषद मिलन व पदभार ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। नगर परिषद देवेंद्रनगर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिवांगी ललित गुप्ता, उपाध्यक्ष जय कुमार कुशवाहा एवं पार्षद गणों का मिलन समारोह कार्यक्रम समुदायिक भवन देवेंद्रनगर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गुनौर महेंद्र बागरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक शिवदयाल बागरी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समस्त अतिथिगणों के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर तिलक वंदन दीप प्रज्जवलित किया गया। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के माध्यम से कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कन्याओं के पैर धुलवाकर पूजन अर्चना कर की गई। तत्पश्चात अतिथि एवं मुख्य अतिथियों ने अपने-अपने उद्बोधन दिए। अध्यक्ष एवं समस्त नव निर्वाचित पार्षदों ने मिलकर नगर का विकास करना एवं गरीबों को शासन की योजनाओं की सहायता दिलाने की बात कही। वहीं इस कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष माधवेंद्र सिंह परमार एवं नगर के गणमान्य लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नगर परिषद सीएमओ दिनेश जडिया एवं उनकी टीम द्वारा अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया गया। 

Created On :   20 Aug 2022 12:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story