- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पार्षद ने किया मकान पर कब्जा, नहीं...
पार्षद ने किया मकान पर कब्जा, नहीं मिल रहा न्याय
डिजिटल डेस्क जबलपुर। जनसुनवाई के दौरान एसपी कार्यालय पहुँची गोहलपुर, लेमा गार्डन निवासी पद््मा बी, पति मो. अल्ताफ ने एक शिकायत देकर पार्षद द्वारा मकान पर कब्जा करने और पार्षद के गुंडोंं द्वारा प्रताडि़त किए जाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीडि़त महिला ने धमकी दी है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला, तो वह आत्महत्या करने मजबूर होगी और इसकी जवाबदेही शासन-प्रशासन की होगी। इस संबंध में की गई शिकायत में बताया गया कि लेमा गार्डन में बने आवास के क्वार्टर नं. ए-1 में पिछले एक साल से मेरा कब्जा था। पार्षद व उसके गुर्गोंं द्वारा अवैध हथकंडे अपनाते हुए क्वार्टर पर कब्जा कर लिया गया है। उसके क्वार्टर में गृहस्थी का सामान रखा हुआ था, उसका भी कुछ पता नहीं है। इसकी करीब एक सैकड़ा शिकायत की जाने के बाद भी न्याय नहीं मिल पा रहा है। पीडि़त ने कार्रवाई की माँग की है। इसी तरह गरीब नवाज ऑटो चालक संघ के मोहसिन अली ने शिकायत देकर रेलवे स्टेशन व मदन-महल में वाहन स्टैंड पर वाहन मालिकों से की जाने वाली अवैध वसूली व गुंडागर्दी पर रोक लगाए जाने की माँग की है।
मर्जी से विवाह कर सुरक्षा माँगी
जनसुनवाई में पहुँची शेफाली छारी, उम्र 26 वर्ष ने शिकायत देकर बताया कि वह बालिग है और उसने अपनी मर्जी से अश्विनी से 20 नवंबर को विवाह कर लिया है। अगर उनके खिलाफ कोई व्यक्ति शिकायत करता है, तो उसे उचित न समझा जाए और उसे व उसके पति को सुरक्षा प्रदान की जाए।
फर्जी आईडी बनाकर छात्रा को बदनाम करने की साजिश
कटंगी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने एसपी को शिकायत देकर बताया कि वह शहर में एक निजी कॉलेज में इंजीनियरिंग की छात्रा है। कोई अज्ञात व्यक्ति इंस्टाग्राम में उसकी फर्जी आईडी बनाकर उसे बदनाम कर रहा है और उसके पर्सनल नंबर को अन्य लोगों को बाँट रहा है। पीडि़त युवती ने शिकायत की जाँच कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
फर्जी आईडी बनाने वाला सिरफिरा उसके नाम से लोगों को रिक्वेस्ट भेजकर नीचे छात्रा का मोबाइल नंबर दे रहा है। यह उसे बदनाम करने की साजिश है। पीडि़त छात्रा द्वारा साइबर सेल के माध्यम से शिकायत की जाँच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है।
Created On :   27 Nov 2019 1:33 PM IST