- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पार्षद ने शहर का कचरा अन्यत्र डाले...
पार्षद ने शहर का कचरा अन्यत्र डाले जाने की उठाई मांग
डिजिटल डेस्कस, पन्ना। नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 26 के पार्षद अर्जुन कुशवाहा ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को एक पत्र लिखकर मांग की है कि उनके वार्ड के अंतर्गत आने वाले हीरापुर टपरियन में शहर के सभी वार्डो का कचरा डालने के कारण वहां के निवासियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लिखे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि विगत ०5 वर्षों से संपूर्ण नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले वार्डो का कचरा उनके वार्ड के अंतर्गत हीरापुर टपरियन में डाला जा रहा है जिससे पूरे क्षेत्र में जहां गंदगी फैली हुई है। वहीं प्रदूषण भी फैल रहा है जिसकी वजह से यहां के लोग अक्सर बीमार रहते हैं और उनके बीमार होने की संभावना बनी रहती है। पार्षद ने संक्रामक बीमारी से बचाव के लिए यहां पर डाला जा रहा शहर भर का कचरा किसी अन्य स्थान में डलवाये जाने की मांग की है। पार्षद श्री कुशवाहा का कहना है कि नगर पालिका परिषद पन्ना को एक ऐसे स्थान का चयन करके वहां पर कचरा एकत्रित करना चाहिए जहां पर बस्ती ना हो। उन्होंने यह भी कहा कि शहर के अंदर मृत् हुए पशुओं को भी वहां पर डाल दिया जाता है जिससे फैलने वाली दुर्गंध से जहां वार्डवासी परेशान हैं वहीं राहगीरों को भी मुश्किलों का सामना करना पडता है।
Created On :   3 Sept 2022 3:43 PM IST