कार में मिली देसी शराब की खेप, 67 हजार का माल जब्त, तस्कर गिरफ्तार 

Country liquor consignment found in car, goods worth 67 thousand seized, smuggler arrested
कार में मिली देसी शराब की खेप, 67 हजार का माल जब्त, तस्कर गिरफ्तार 
नागपुर कार में मिली देसी शराब की खेप, 67 हजार का माल जब्त, तस्कर गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, नागपुर. कार से देसी शराब की खेप ले जा रहे तस्कर अनुराग जुमनाके (23),  दहेगांव, यवतमाल निवासी को बेला इलाके में 19 अप्रैल को ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दस्ते ने धरदबोचा। आरोपी से 67 हजार 200 रुपए की देसी शराब व कार सहित 4 लाख 67 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया गया है।    आरोपी शराब की खेप यवतमाल ले जा रहा था।

नाकाबंदी कर पकड़ा

पुलिस के अनुसार अपराध शाखा के दस्ते को गुप्त सूचना मिली थी कि, तस्कर कार में अवैध देसी शराब की खेप ले जाने वाला है। दस्ते ने बेला से सोनेगांव की ओर जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी की। कार (एम.एच.-31-सी.एस.-3295 की तलाशी ली। कार से 14 पेटी देसी शराब जब्त की। कार चालक अनुराग जुमनाके को शराब तस्करी के आरोप में पुलिस दस्ते ने धरदबोचा। बेला थाने में मामला दर्ज किया गया है। ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश काेकाटे के नेतृत्व में हवलदार महेश जाधव, पुलिस नायब मयूर ढेकले,  अमृत किंगे व अन्य कर्मचारियों ने कार्रवाई की। 

मारपीट की दो घटनाओं में 2 घायल

उधर दो स्थानाें पर मारपीट में दो लोग घायल हो गए। तीन आरोपियों के खिलाफ सोमवार को मानकापुर और बर्डी थाने में प्रकरण दर्ज िकया गया। झिंगाबाई टाकली स्थित वैभवानंद सोसायटी निवासी राहुल वर्मा (36) ने बस्ती के ही संजय रहांगडाले (47) को घर के सामने वाहन खड़ा रखने से मना िकया था। इस लेकर सोमवार को सुबह दोनों में विवाद हो गया। इस दौरान तैश में आकर संजय ने लोहे के रॉड से राहुल का िसर फोड़ िदया। मानकापुर थाने में मामला दर्ज िकया गया है। टिमकी निवासी ऋषिकेश निमजे (40) और हिंगना निवासी पुरुषोत्तम मोर (40) और उसका बेटा प्रीतम (22) के साथ बर्डी में सोमवार की रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान मोर िपता-पुत्र ने भी लकड़ी के डंडे से ऋषिकेश का सिर फोड़ दिया। 

Created On :   20 April 2022 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story