- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- शासकीय आईटीआई मे संचालित...
शासकीय आईटीआई मे संचालित एनसीव्हीटी, के पाठ्यक्रमो
By - Bhaskar Hindi |12 Aug 2020 4:44 PM IST
शासकीय आईटीआई मे संचालित एनसीव्हीटी, के पाठ्यक्रमो
डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। शासकीय आईटीआई मे संचालित एनसीव्हीटी, के पाठ्यक्रमो के इच्छुक अभ्यार्थी इंटरनेट के माध्यम से अपने स्तर अथवा एमपी ऑन लाईन के अधिकृत सहायता केन्द्रो या कियोस्क से iti.mponline.gov.in के माध्यम से 14 अगस्त तक आवेदन कर सकते है। विभिन्न व्यावसायो मे प्रवेश के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 2 प्रणाली के अंतर्गत 10 उत्तीर्ण होना चाहिये तथा प्रवेश के लिए निर्धारित उम्र 1 अगस्त 2020 को न्यूनतम 14 वर्ष अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है।प्रवेश विवरणिका कौशल विकास संचालनालय की बेवसाईट www.mpskil.gov.in अथवा www.dsd.mp.gov.in iti.mponline.gov.in पर भी उपलंब्ध है।
Created On :   12 Aug 2020 1:08 PM IST
Next Story