- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- केलीबाग रोड में बाधा बने अदालती...
केलीबाग रोड में बाधा बने अदालती प्रकरण, गडकरी ने जताई नाराजगी, कहा- रुकावटें दूर करें
डिजिटल डेस्क, नागपुर. लंबे समय से लंबित महल स्थित केलीबाग रोड के काम में अनेक रूकावटें आ रही हैं। कई मामले न्यायालय में लंबित होने से काम शुरू होने में अड़चनें आ रही हैं। यहीं नहीं, कुछ मामलों में सरकारी विभाग ही बाधा बने हैं। आपसी समन्वय नहीं होने से फाइलें आगे नहीं बढ़ पा रही हैं। इसे देखते हुए केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने नाराजगी जताते हुए केलीबाग रोड के चौड़ाईकरण के काम में आ रही दिक्कतों को जिलाधिकारी व मनपा आयुक्त से समन्वय साध कर जल्द दूर करने और चौड़ाईकरण का काम पूरा करने के निर्देश दिए।
विकास कार्यों की समीक्षा
केंद्रीय मंत्री गडकरी के आवास पर केलीबाग रोड, रामजी पहेलवान रोड व अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी., जिलाधिकारी आर. विमला, विधायक प्रवीण दटके, विकास कुंभारे, नगर भूमिमापन अधिकारी आदि उपस्थित थे। अधिकारियों ने बताया कि केलीबाग रोड पर शहीद चौक से गांधी पुतला तक काम पूरा हो गया है। टांगा स्टैंड से गांधी पुतला के बीच सोनचाफा की एक इमारत है। यह दुकानदार टीडीआर लेने तैयार नहीं है, जिस कारण भूसंपादन का काम रुका है। यह इमारत हटाकर भूसंपादन का प्रस्ताव तैयार किया गया है। गडकरी ने निर्देश देते हुए कहा कि इस जगह का जल्द भूसंपादन कर रास्ते का काम पूरा करें।
कई मामले न्यायालय में
बैठक में बताया गया कि रास्ते पर रामभाऊ पाटोडीवाला की इमारत मालिक और किराएदार का प्रकरण न्यायालय में लंबित है। बडकस चौक से कोतवाली के बीच 13 संपत्तियों के प्रकरण न्यायालय में हैं। न्यायालय का निर्णय आने तक काम नहीं कर सकते हैं। फिर से रास्ते से लगे ड्रेनेज का काम शुरू है। रामजी पहेलवान रास्ते पर 72 लोगों ने अपनी संपत्ति देकर पैसे लिए हैं। रामजी पहलेवान से मॉडल मिल चौक के बीच 65 संपत्तियों में से 30 लोगों ने संपत्ति दी है। नगर भूमापन विभाग और नगर रचना विभाग की लेटलतीफी के कारण अनेक प्रस्ताव रुके हैं। इन दोनों विभागों के काम को लेकर गडकरी ने नाराजगी भी व्यक्त की। कुछ मामलों में मनपा द्वारा भूसंपादन के प्रस्ताव नहीं भेजने की भी शिकायत की गई। रामजी पहेलवान मार्ग पर 26 संपत्ति नजूल विभाग की है। शिकायत की गई कि यह रुकावटें नजूल विभाग के अधिकारियों के कारण दूर नहीं हो रही है। इस पर गडकरी ने जिलाधिकारी व मनपा आयुक्त को समन्वय साधकर रुकावटें दूर करने और जल्द से जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए।
Created On :   26 Jun 2022 3:59 PM IST