- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोविड-19 : जानिए मेडिकल अस्पताल किस...
कोविड-19 : जानिए मेडिकल अस्पताल किस तरह चल रही है बड़ी जंग की तैयारी, क्वारंटाइन सेंटर का आंकड़ा एक हजार के पार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोराेना मरीजों के उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में खास तैयारियां हो रही है। जिसके तहत अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कोविड 19 सेंटर बनकर तैयार हो गया है। इसे लेकर मंगलवार को पालकमंत्री डॉ. नितीन राउत ने सेंटर की सुविधाओं का निरीक्षण किया था। मेडिकल के ट्रॉमा सेंटर में स्वतंत्र के तीन मंजिला इमारत में तैयार पूरा केंद्र वातानुकुलित है। यहां 220 बेड, 40 वेंटिलेटर, 60 अतिदक्षता बेड, 160 हाई डिपेंडेंसी यूनिट बेड, 2 एबीजी मशीन, 3 हीमो डायलिसिस मशीन, ब्लड बैंक, पैथालॉजी लैब, 3 पोर्टबल एक्स-रे मशीन, एक पोर्टेबल सोनाग्राफी मशीन, कोविड मरीजों के लिए पूरी तरह समर्पित ऑपरेशन थियेटर, सभी बेड तक ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था, दवाखाना जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके साथ ही सिवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस के लिए अलग से 30 बेड की व्यवस्था है। ऐसे मरीजों के परीक्षण, जांच और उपचार की सुविधा भी है। मरीजों की देखरेख के लिए चिकित्सीय टीम तीन शिफ्ट में काम करेगी। अगर कोविड-19 के कारण किसी मरीज की मौत होती हैं तो शव को अलग रखने के लिए परिसर में शवगृह की भी व्यवस्था है।
क्वारंटाइन सेंटर का आंकड़ा एक हजार के पार
उधर क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगाें का आंकड़ा मंगलवार को एक हजार के पार हो गया। बढ़ती संख्या को देखते हुए वीएनआईटी में भी क्वारंटाइन सेंटर शुरू करना पड़ा है। सतरंजीपुरा से बड़ी संख्या में क्वारंटाइन किए लोगों को सिम्बॉसिस व वीएनआईटी में क्वारंटाइन किया गया। हालांकि कुछ लोगों को विधायक निवास में भी भेजा गया है। सतरंजीपुरा व मोमिनपुरा कोरोना का हॉटस्पाट बन गया है। 26 अप्रैल को अलग-अलग जगहों पर 664 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था। 27 अप्रैल को 756 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था। 28 अप्रैल को यह आंकड़ा 1078 हो गया। सोमवार को सतरंजीपुरा से 400 से ज्यादा लोगों को क्वारंटाइन किया गया। हालांकि 26, 27 व 28 तारीख को करीब 150 लोगों को क्वारंटाइन सेंटरों से घर भी भेजा गया। बढ़ती संख्या को देखते हुए वीएनआईटी में नया क्वारंटाइन सेंटर शुरू किया गया है। सतरंजीपुरा से 1000 से ज्यादा लोगों को क्वारंटाइन करने की योजना है। प्रशासन की तरफ से विधायक निवास, वनामती, रवि भवन, लोणारा, सिम्बॉसिस, पांचपावली व वीएनआईटी में क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं।
तारीख क्वारंटाइन
25 अप्रैल 655
26 अप्रैल 664
27 अप्रैल 756
28 अप्रैल 1073
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी क्वारंटाइन सेंटर
उधर जिला परिषद ने ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाए हैं। कोरोना संदिग्ध 1235 लोगों को रखने की सुविधा है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र के कन्हान और कामठी में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एहतियात के तौर पर जिला परिषद प्रशासन ने संभावित संकट से निपटने के लिए पहले से तैयारी कर रखी है। कोरोना पॉजिटव मरीज के संपर्क में आने पर कोरोना संदिग्ध मानकर संबंधित व्यक्ति को क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाता है। 14 दिन उसके स्वास्थ्य की निगरानी कर यह कार्यकाल पूरा हो जाने पर उसे छूट्टी दी जाती है। इसके बाद से 14 दिन होम क्वारंटाइन रहने का परामर्श दिया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए कुल 16 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर्स में उनके, खानपान, स्वास्थ्य जांच की समुचित व्यवस्था की गई है।
यहां खोले क्वारंटाइन सेंटर
हिंगना तहसील में प्रत्येकी 100-100 क्षमता के दो सेंटर खोले गए हैं। नागपुर ग्रामीण तहसील अंतर्गत वाड़ी रोड पर दाभा चौक स्थित एक छात्रावास में 150 लोगों के रहने की सुविधा है। कामठी तहसील के कोराड़ी स्थित डॉ. आंबेडकर शासकीय अस्पताल, छत्तरपुर फार्म बीड़गांव, जनता हाईस्कूल मैदार, रामटेक में एक कॉलेज व एक छात्रावास की इमारत, पारशिवनी तहसील के कांद्री, काटोल तहसील के पारडसिंगा, नरखेड़ में एक स्कूल, सावनेर, कलमेश्वर, उमरेड, भिवापुर, और कुही में छात्रावास में क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं।
तहसील में एक डेडिकेट सेंटर
जिला परिषद प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटर के अतिरिक्त हर तहसील में एक डेडिकंट कोवीड हेल्थ सेंटर तैयार कर रखे हैं। हालांकि इसे अभी अमल नहीं किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण ने अभी तक पैर नहीं फैलाए है। संकट आने से पहले सावधानी बरतकर यह इंतजाम किए गए हैँ।
Created On :   29 April 2020 2:53 PM IST