कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान 24 नवम्बर को 248 केन्द्रों पर होगा कोविड टीकाकरण 20 केन्द्रों पर कोवेक्सीन एवं 228 केन्द्रों पर कोविशिल्ड लगाई जाएगी!

कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान 24 नवम्बर को 248 केन्द्रों पर होगा कोविड टीकाकरण 20 केन्द्रों पर कोवेक्सीन एवं 228 केन्द्रों पर कोविशिल्ड लगाई जाएगी!
कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान 24 नवम्बर को 248 केन्द्रों पर होगा कोविड टीकाकरण 20 केन्द्रों पर कोवेक्सीन एवं 228 केन्द्रों पर कोविशिल्ड लगाई जाएगी!

डिजिटल डेस्क | होशंगाबाद जिले में कोविड19 टीकाकरण सेकण्ड डोज का महाअभियान के तहत् 24 नवम्बर बुधवार को जिले में 248 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण कार्य किया जायेगा। 20 केंद्रों पर कोवेक्सीन एवं 228 केन्द्रों में कोविशिल्ड के सेकण्ड डोज लगाएं जायेंगे साथ ही किसी कारण से प्रथम डोज से वंचित नागरिकों का भी वैक्सीनेशन किया जायेगा।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि कोवेक्सीन जिन केन्द्रों मे लगाई जायेगी उनमे होशंगाबाद नगर के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेडी, शा प्रा शाला ग्वालटोली, बाबई ब्लाक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई, इटारसी नगर के अंतर्गत फे्रन्डस क्वेकर गर्ल्स स्कूल गांधी ग्राउन्ड के बाजू मे इटारसी, यूपीएचसी पुरानी इटारसी सूखा सरोवर इटारसी, वर्क प्लेस वंदना होल रेल्वे इटारसी, बनखेड़ी ब्लाक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनखेड़ी, पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत सी.एच.सी. पिपरिया, सौहागपुर ब्लाक के अंतर्गत सीएचसी सोहागपुर, पीएचसी शोभापुर, मंगलभवन सोहागपुर, पीएचसी सेमरीहरचंद, सिवनीमालवा ब्लाक के अंतर्गत कन्या शाला सिवनी मालवा, शादीहाल वार्ड 4 सिवनीमालवा, पीपलगोटा (डब्ल्यु.पी.आई), पलासी (डब्ल्यु.पी.आई), ढेकना सम्मलित ग्राम, तिलिआवली मे कोविड टीकाकरण किया जायेगा।

जिन केन्द्रो में कोवीशील्ड लगाई जायेगी उनमे होशंगाबाद के अंतर्गत यूपीएससी मालाखेड़ी एवं ग्वालटोली, एन सी डी होशंगाबाद, एस एन जी स्कूल होशंगाबाद, हाउसिंग बोर्ड होशंगाबाद, प्रताप नगर रसूलिया, प्राए शाए फेफरताल, प्रा शाए रेवागंज, मोबाइलटीम 1,, मोएटीम 2, नगरपालिका कार्यालय होशंगाबाद, मंगलभवन बालागंज होशंगाबाद, शा प्रा शाला बालागंज, शा प्रा शाला आदमगढ, पटवारी प्रशिक्षण केन्द्र, प्राथमिक शाला उत्कृट जुमेराती, प्राथमिक शाला हरियाली चोक, पुलिस लाईन अस्पताल, एनण्एमण्व्ही कालेज, तहसील कार्यालय सतरस्ता होशंगाबाद, लोक सेवा केन्द्र चर्च के पास होशंगाबाद, वार्ड 25/8 एस बी आई गीता भवन के सामने, वार्ड 27/2 जागृति माझी पानी की टकी के पास होशंगाबाद, वार्ड 26/2 रशमी रावत कोरी मोहल्ला होशंगाबाद, वार्ड 15/3 मोहीनी बावरिया रायपुर रोड के पास होशंगाबाद, वार्ड 1/3 शास्त्री वार्ड सरियो तिलोसिया गल्र्स स्कूल के पास, वार्ड 33/5 पूर्णिमा वर्मा नत्थु कवाडी के पास होशंगाबाद, वार्ड 18/7 प्रीति डगोरिया अंकिता नगर होशंगाबाद, वार्ड 9/1 तस्लीम बानो इमाम बाडा, वार्ड 6/1 लता माधव आदर्श स्कूल के पास, वार्ड 19/1 मोहिनी अहिरवार नारायण नगर होशंगाबाद, वार्ड 18/5 मीना परेवा अफजल, वार्ड 16/4 सीमा यादव पटवारी कालोनी होशंगाबाद मे कोविड टीकाकरण किया जायेगा। डोलरिया ब्लाक के अंतर्गत आगनवाड़ी केन्द्र दिवलाखेडी, रायपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिसरोद, उप स्वास्थ्य गुर्रा, आगनवाडी केन्द्र मोहारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डेालरिया, निटाया, बोरतलाई, आगनवाडी केन्द्र बम्हनगावंकला, आगनवाडी केन्द्र देशमोहिनी, उप स्वास्थ्य केन्द्र नानपा, उप स्वास्थ्य कंन्द्र रामपुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र गुनौरा, उप स्वास्थ्य केन्द्र पांजराकला, आंगनवाड़ी केन्द्र बामूरिया, मोबाइल टीम 1 द्वारा वेक्सीनेशन किया जायेगा।

बाबई ब्लाक के अंतर्गत, अम्बेडकर भवन बाबई, पंचायत भवन चपलासर, पंचायत भवन आचलखेड़ा, पंचायत भवन मनवाड़ा, ग्राम पंचायत भवन शुक्करवाड़ा कला, पंचायत भवन साॅगाखेड़ा कलाॅ, पंचायत भवन आरी, पंचायत भवन बागरा तवा, पंचायत भवन खरगावली, ग्राम पंचायत भवन बुधनी, ग्राम पंचायत भवन बज्जरवाड़ा, ग्राम पंचायत भवन बछवाड़ा, पंचायत भवन आखमऊ पंचायत भवन जावली, पंचायत भवन सिरवाड़, पंचायत भवन नया धाई, पंचायत भवन दीवान खैरी, पंचायत भवन नया बोरी, पंचायत भवन शिवपुर, पंचायत भवन नया डोलरिया खुर्द, पंचायत भवन सिलारी खुर्द, पंचायत भवन सागाखेड़ा खुर्द पंचायत भवन गूजरवाड़ा, पंचायत भवन मानागाव में वैक्सीनेशन किया जायेगा। इटारसी नगर के अंतर्गत फे्रन्डस क्वेकर गर्ल्स स्कूल गांधी ग्राउन्ड के बाजू मे इटारसी, यूपीएचसी पुरानी इटारसी सूखा सरोवर इटारसी, वर्क प्लेस वंदना होल रेल्वे इटारसी, हयात केयर सेन्टर आबाम नगर इटारसी, पीएचसी नाला मौहल्ला इटारसी, रायल ट्रिनिटी स्कूल मालवीयगंज इटारसी, वार्ड 14 केन्द्र 70 बैंक कालोनी इटारसी वार्ड 25 केन्द्र 90 जीन मोहल्ला इटारसी, वार्ड 09 कंन्द्र 68 इटारसी, वार्ड 22 केन्द्र 88 नाला मोहल्ला इटारसी, वार्ड 06 केन्द्र 12 इन्द्रपुरा इटारसी, वार्ड 13 केन्द्र 28 इटारसी, वार्ड 12 केन्द्र 24 इटारसी, वार्ड 01 केन्द्र 94 इटारसी, वार्ड 24 केन्द्र 48 इटारसी, वार्ड 02 केन्द्र 05 शिवाजी नगर इटारसी, वार्ड 04 केन्द्र 9 राजेन्द्रपुरा इटारसी, वार्ड 07 केन्द्र 14 संनखेडा नाका इटारसी, मोबाईल टीम.1, में व

Created On :   24 Nov 2021 11:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story