नागरिकों की सुरक्षा के लिए मोर्चे पर जुटे कोविड योद्धा

Covid warriors gathered at the front to protect civilians
 नागरिकों की सुरक्षा के लिए मोर्चे पर जुटे कोविड योद्धा
 नागरिकों की सुरक्षा के लिए मोर्चे पर जुटे कोविड योद्धा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बार-बार समझाने के बाद भी नागरिक सड़कों पर बेवजह घूमते नजर आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पुलिस विभाग की ओर से जनजागृति के कई कदम उठाए जा चुके हैं। अब पुलिस प्रशासन ने एक और ठोस कदम उठाया है। इसके अनुसार नागरिकों की सुरक्षा के लिए ‘कोविद योद्धा’ सड़क पर उतारे गए। यह नया उपक्रम पुलिस आयुक्त डाॅ. भूषणकुमार उपाध्याय की संकल्पना से तैयार किया गया है। गुरुवार से इसे संतरानगरी में शुरू कर दिया गया। इसके लिए हर थाना क्षेत्र में 30 से 35 कोविद योद्धा यह कार्य कर रहे हैं। कोरोना का संक्रमण फैले नहीं और बाजारों में भीड़ न होने पाए इस बात को ध्यान में रखते हुए गुरुवार से शहर में कोविद योद्धाओं ने मोर्चा संभाल लिया। 

पुलिस आयुक्त डाॅ. उपाध्याय ने उठाया ठोस कदम
प्रत्येक पुलिस स्टेशन में ध्वनि यंत्र के साथ 6 ऑटोरिक्शा से जनजागृति करेंगे। इस दस्ते में प्रत्येक पुलिस थाने का अधिकारी व संबंधित पुलिस स्टेशन क्षेत्र का प्रतिष्ठित नागरिकों का समावेश कोविद योद्धा में रहेगा। सुबह 9 से दोपहर 1 बजे और शाम 4 से रात 8 बजे तक करीब 8 घंटे ऑटो से घूमते हुए जनजागृति करेंगे। इसके साथ ही बिना कारण वाहन लेकर घूमने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। इस बारे में सभी थानों के पुलिस निरीक्षकों को सूचना दी जा चुकी है।
 

Created On :   16 April 2020 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story