सीपीएल क्रिकेट में हर शॉट पर लग रहे थे दांव - माधवनगर पुलिस ने मारी रेड, सरगना सहित चार को दबोचा

CPL cricket was betting on every shot - Madhavnagar police arrested four, including Mari Red, gangster
सीपीएल क्रिकेट में हर शॉट पर लग रहे थे दांव - माधवनगर पुलिस ने मारी रेड, सरगना सहित चार को दबोचा
सीपीएल क्रिकेट में हर शॉट पर लग रहे थे दांव - माधवनगर पुलिस ने मारी रेड, सरगना सहित चार को दबोचा

डिजिटल डेस्क  कटनी । माधवनगर थाना क्षेत्र में क्रिकेट सट्टा पर पुलिस ने रेड की और मुख्य सरगना सहित चार बुकीज को गिरफ्तार किया है। क्रिकेट सट्टा रैकेट चलाने वाला युवक माधवनगर निवासी है जिसने सतना निवासी चार बुकीज को अपने साथ जोड़ रखा था। क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले आरोपियों के कब्जे से हजारों रुपयों की बुकिंग के अलावा नगदी रुपए भी जब्त हुए हैं। जानकारी अनुसार मुखबिर द्वारा माधवनगर थाने में सूचना दी गई थी कि हॉस्पिटल लाइन निवासी जय जगयाशी अपने घर में ही सीपीएल लीग क्रिकेट मैच में ऑन लाइन सट्टा संचालित कर रहा है। खबर से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के साथ ही एसपी ललित शाक्यवार के निर्देश पर थाना प्रभारी संदीप अयाची ने उपनिरीक्षक अभिषेक उपाध्याय, आरक्षक रामेश्वर सिंह, शिवकुमार, रविन्द्र दुबे, मणि बागरी की टीम के साथ की टीम को लेकर देर रात दबिश दी जहां क्रिकेट के हर शॉट पर ऑन लाइन दांव लगाते हुए पांच आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। सरगना जय जगयाशी के अलावा पकड़े गए चार बुकीज में सतना निवासी जय जीवानी, रोशन दीवानी, मोहन नावानी व कैलाश शिवानी के नाम शामिल हैं। आरोपियों के पास से लेपटॉप, चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन के अलावा 82 हजार रुपए नगदी बरामद की गई है। थाना प्रभारी के अनुसार लेपटॉप व मोबाइल में भी आरोपियों द्वारा हजारों रुपयों की बुकिंग की गई थी। आरोपी ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे थे और चौके, छक्के पर बाजी लगा रहे थे।

Created On :   17 Sept 2020 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story