- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- चैलेंजर्स ट्राफी में क्यूआरटी बनी...
चैलेंजर्स ट्राफी में क्यूआरटी बनी विजेता, पत्रकारों- डॉक्टरों- कलाकारों व पुलिसकर्मियों के बीच प्रतियोगिता
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के पोईसर जिमखाना के मैदान पर आयोजित चैलेंजर्स ट्रॉफी-2022 क्रिकेट टूर्नामेंट में अलग-अलग क्षेत्रों की कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, डॉक्टर्स, एक्टर्स, वकील, मुंबई पुलिस की टीम के अलावा पुलिस महकमे की क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) की टीम ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में क्यूआरटी की टीम विजेता बनी।
टूर्नामेंट का उद्घाटन भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी ने किया। पहला मुकाबला प्रिंट मीडिया और डीसीपी जोन 12 की टीमों के बीच हुआ। नॉकआउट आधार पर खेले गए इस टूर्नामेंट में 4 टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। जिसमें एक्टर्स की टीम और क्यूआरटी के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबले में क्यूआरटी की टीम ने बाजी मारते हुए एक्टर्स की टीम को हराकर चैलेंजर्स ट्रॉफी-2022 पर कब्ज़ा जमा लिया।
इस टूर्नामेंट को पिछले 12 सालों से आयोजित करते आ रहे दत्ता प्रसाद ने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन करने का मकसद सिर्फ यही है कि आमतौर पर तनाव भरी जिंदगी में कुछ रोमांच लाया जाए। इस मौके पर पोइसर जिमखाना के अध्यक्ष मुकेश भंडारी, उपाध्यक्ष करुणाकर शेट्टी, जनरल सेक्रेटरी निषाद कोरा, एक्ट्रेस एकता जैन, लोकेश ठाकुर, हिमांशु झुनझुनवाला, रामनिवास झा मौजूद रहे।
Created On :   24 May 2022 12:22 PM IST