दमचुआ में क्रिकेट टूनामेन्ट का हुआ समापन

Cricket tournament ends in Damchua
दमचुआ में क्रिकेट टूनामेन्ट का हुआ समापन
पन्ना दमचुआ में क्रिकेट टूनामेन्ट का हुआ समापन

डिजिटल डेस्क , पन्ना। पन्ना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बडग़डी के ग्राम में चल रहे स्वामी विवेकानन्द टूर्नामेण्ट का समापंन हो गया है। टूर्नामेण्ट के फाईनल मैच में अहिरगवां व दमचुआ के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर दमचुआ की टीम ने बल्लेबाजी करते हुये २२२ रन बनायें गये। जबाव में अहिरगवां की टीम ने १६ ओवर में १२० रन बनाकर आलआउट हो गई। विजेता और उपविजेता टीमों तथा उत्कृष्ट  प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को समापन समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष बृजमोहन सिंह यादव, अतिथिगणों बृजपुर सरपंच ऋतुराज दीक्षित, नरेन्द्र सिंह, रामराज सिेंह यादव, विपल्व आदि द्वारा पुरूस्कार दिया गया। टूनामेंट के सफल आयोजन में कमेटी के सदस्यों राजेन्द्र माझी, प्रसन्नजीत, राजबहादुर, पीयूष हलधर आदि की सराहनीय भूमिका रही। 

Created On :   15 March 2022 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story