धरमपुर में चल रहा क्रिकेट टूर्नामेण्ट

Cricket tournament going on in Dharampur
धरमपुर में चल रहा क्रिकेट टूर्नामेण्ट
पन्ना धरमपुर में चल रहा क्रिकेट टूर्नामेण्ट

डिजिटल डेस्क , पन्ना। धरमपुर के नवनिर्मित खेल मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाडय़िों एवं खेल प्रेमियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। आज का मैच नरदहा और खोरा के बीच खेला गया। जिसमें नरदहा टीम पहले बैटिंग करते हुए 70 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में खोरा टीम के खिलाडय़िों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 विकेट गंवाकर 10 चौका 1 छक्का की मदद से कम ही ओवर में 74 रन बनाकर विजयी हासिल की। उक्त मैच के मैन ऑफ  द मैच 3 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट लेने वाले अरुण कुमार रहे। प्रतिदिन मैच का शुभारंभ गणमान्य नागरिकों से खिलाडिय़ों का परिचय उपरांत टॉस करवा कर किया जाता है। इस दौरान थाना प्रभारी सुधीर बेगी एवं थाना स्टाफ भी उपस्थित रहते हैं। प्रतिदिन भारी संख्या में क्षेत्रवासी मैच का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। 

Created On :   12 Feb 2022 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story