- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लॉकडाउन में खेल रहे थे क्रिकेट,...
लॉकडाउन में खेल रहे थे क्रिकेट, पुलिस ने खदेड़ा, 7 बाइकें जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए लागू किए गये लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन कर सड़क पर निकलने, दुकानों पर भीड़ जमा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस आदेश का पालन नहीं करते हुए तिलवारा थाना क्षेत्र में नारायणपुर स्कूल मैदान पर करीब आधा सैकड़ा लोगों की भीड़ जमा थी और क्रिकेट का मैच चल रहा था। पुलिस ने वहाँ पहुँचकर भीड़ को खदेड़ा और मैदान के पास खड़ी 7 बाइकें जब्त कर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पेट्रोलिंग पर निकली तिलवारा पुलिस टीम ने नारायणपुर स्कूल मैदान में 40 से 50 लोगों की भीड़ जमा हुई देखी। मैदान में क्रिकेट का मैच चल रहा था। पुलिस को आता देख वहाँ मौजूद लोग भाग खड़े हुए, वहीं मैदान में खड़े 7 दोपहिया वाहन बरामद किए गये हैं। इसी तरह मदन महल पुलिस ने राजकुमार बर्मन को बाइक पर घूमते हुए पकड़कर कार्रवाई की। वहीं बरेला क्षेत्र में उमरिया बाजार में किराना दुकान संचालित करने वाले कृष्ण कुमार जायसवाल एवं प्रदीप कुमार व नीलेश अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बेलबाग पुलिस ने प्रहलाद पटैल, संतोष ताम्रकार, राजेंद्र बेन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
नशे में धुत होकर निकला
इसी तरह घमापुर पुलिस ने हेमंत दाहिया निवासी लालमाटी को पकड़ा वह नशे ही हालत में वाहन लेकर निकला था। पुलिस ने उसका मुलाहिजा कराते हुए वाहन जब्त कर प्रकरण दर्ज किया है। वहीं दिनेश गुप्ता, दीपक गुप्ता, शिवेंद्र तंतुवाय, विनीत चौधरी को फालतू घूमते हुए पाये जाने पर प्रकरण दर्ज किए गये हैं। रामपुर पुलिस ने भी अतुल बेन को नशे की हालत में बाइक पर घूमते हुए पकड़कर मामला दर्ज किया है।
रात में खुली थी दुकान
गोरखपुर पुलिस द्वारा गुप्तेश्वर में रात में एक किराना दुकान खुली पाये जाने पर संचालक राकेश डाबर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं रांझी में शरद रंगवानी, श्रीमती मंजूरानी चंदन रंगवानी, विक्की रैकवार को दुकान खोलने व लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर पकड़कर कार्रवाई की गयी है।
Created On :   10 April 2020 2:09 PM IST