फिल्मी स्टाइल में लगाई दुकान में सेंध- चुरा लिए दुकान से 3 किलो गहने

Crime : 3 kg Gold jewelry stolen from shop in film style
फिल्मी स्टाइल में लगाई दुकान में सेंध- चुरा लिए दुकान से 3 किलो गहने
फिल्मी स्टाइल में लगाई दुकान में सेंध- चुरा लिए दुकान से 3 किलो गहने

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे के वर्तकनगर इलाके में एक ज्वेलरी दुकान से फिल्मी स्टाइल में तीन किलो गहने चुरा लिए गए। सराफा व्यवसायी को इसकी जानकारी तब लगी जब उसने रविवार सुबह दुकान खोली। वारीमाता गोल्ड नाम की जिस दुकान में चोरी हुई वह शिवाई नगर इलाके में स्थित है। शिकायत के मुताबिक वारीमाता गोल्ड के बगल की दुकान को दो महीने पहले एक व्यक्ति ने फल बेंचने के नाम पर किराए पर लिया था। आरोपी 28 हजार रुपए महीना किराया देने को तैयार था इसलिए दुकान मालिक ने उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हासिल की। शिकायत के मुताबिक आरोपी किसी और राज्य का रहने वाला है।

Created On :   17 Jan 2021 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story