- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फिल्मी स्टाइल में लगाई दुकान में...
फिल्मी स्टाइल में लगाई दुकान में सेंध- चुरा लिए दुकान से 3 किलो गहने
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे के वर्तकनगर इलाके में एक ज्वेलरी दुकान से फिल्मी स्टाइल में तीन किलो गहने चुरा लिए गए। सराफा व्यवसायी को इसकी जानकारी तब लगी जब उसने रविवार सुबह दुकान खोली। वारीमाता गोल्ड नाम की जिस दुकान में चोरी हुई वह शिवाई नगर इलाके में स्थित है। शिकायत के मुताबिक वारीमाता गोल्ड के बगल की दुकान को दो महीने पहले एक व्यक्ति ने फल बेंचने के नाम पर किराए पर लिया था। आरोपी 28 हजार रुपए महीना किराया देने को तैयार था इसलिए दुकान मालिक ने उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हासिल की। शिकायत के मुताबिक आरोपी किसी और राज्य का रहने वाला है।
आरोपी ने फल की दुकान खोल ली और करीब दो महीने तक फल बेंचने के नाम पर दुकान और आसपास की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेता रहा। इसके बाद मौका मिलते ही शनिवार/रविवार की रात दो से ढाई बजे के बीच आरोपी दुकानों के बीच की दीवार तोड़कर दुकान में रखे गहने ले उड़ा। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले में बिना जरूरी प्रक्रिया पूरी किए दुकान किराए पर देने वाले उसके मालिक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
Created On :   17 Jan 2021 7:36 PM IST