- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- Crime : अस्पताल में तोड़फोड़...
Crime : अस्पताल में तोड़फोड़ करनेवाले 8 गिरफ्तार, मामा-भांजी ने 15 सौ महिलाओं को लगाया चूना
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पांचपावली क्षेत्र के वीनस अस्पताल में तोड़फोड़ करने के मामले में मंगलवार को पांचपावली पुलिस ने 8 आरोपियों को धर-दबोचा। आरोपियों में दो विधि संघर्षग्रस्त बालक भी शामिल हैं। मुख्य आरोपी खुशाल जगदीश थूल है। खुशाल पर इसके पहले हत्या और हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज है। आरोपियों में संष्लेश उर्फ तन्मय सुनील हुमाने (19) गौतमनगर, सागर जितेंद्र टेंभुर्णे (25) परदेसीपुरा, मुकुल देवीदास साखरे (19), चेतन गजेंद्र बोदेले (19) सभी गड्डीगोदाम, विजय खुशाल मरस्कोले (19) खलासी लाइन, अशफान खान अनवर खान (18) मरियम नगर सिविल लाइंस और अन्य दो विधि संघर्षग्रस्त बालक शामिल हैं।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की धर-पकड़ की। आरोपियों से पता चला है कि घटना का मास्टर माइंड खुशाल थूल है। उसने तोड़फोड़ करनेवाले युवकों को पैसे देने का लालच दिया था। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
3 लाख 90 हजार 950 रुपए लेकर फरार
उधर मामा-भांजी की जोड़ी ने पंद्रह सौ महिलाओं को चूना लगाया है। बचत गट की आड़ में पैन कार्ड और गृह उद्योग के लिए कर्ज देने का झांसा दिया। इसके बाद लाखों की रकम लेकर गायब हो गए। इस खुलासे से मंगलवार को आरोपी मामा-भांजी के खिलाफ एमआईडीसी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी मोहनदास कुसबत (67) और उसकी भांजी प्रियंका डिकोडवार (25) मूलत: हैदराबाद वर्तमान में हिंगना रोड स्थित मातोश्री नगर में किराए से रहते थे। 8 जनवरी को धोखाधड़ी में माहिर मोहनदास और प्रियंका ने राष्ट्र आधार गृह उद्योग नाम से बचत गट संचालित किया, हालांकि यह बचत गट फर्जी था। इसकी आड़ में मामा-भांजी ने परिसर की महिलाओं में यह प्रसारित कर रखा था कि उनकी संस्था आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को गृह उद्योग के लिए कर्ज देती है। इसके लिए संबंधित महिला संस्था की सदस्य होना चाहिए और गृह कर्ज के लिए उसके पास आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है। झांसे में आने से 1,527 महिलाओं ने प्रति ढाई सौ रुपए देकर संस्था की सदस्या प्राप्त की और गृह उद्योग के लिए आवेदन किया। करीब 60 महिलाओं के पास पैन कार्ड नहीं था, जिससे पैन कार्ड बनवाने के लिए प्रति महिला 170 रुपए लिए गए। रुपए देने के बाद भी जब महिलाओं को कर्ज और पैन कार्ड नहीं मिले, तो उन्होंने अपने रुपए वापस मांगे। इसको लेकर कई बार विवाद भी हुए। इस बीच मौका देखकर आरोपी मामा-भांजी की जोड़ी फरार हो गई। महिलाओं को कुल 3 लाख 90 हजार 950 रुपए का चूना लगाया गया है। चंद्रपुर जिले के बल्लारशाह में भी इसी तरह से महिलाओं को ठगा गया है। जांच के दौरान घटना की पुष्टि होने से मंगलवार को प्रकरण दर्ज किया गया है।
खिड़की तोड़कर शराब सहित हजारों का माल चोरी
उधर कामठी. स्थानीय आंबेडकर चौक स्थित गौरव बियर बार से चोर खिड़की तोड़कर हजारों रुपए की विदेशी शराब सहित बियर और डीवीआर चुरा ले गए। बियर बार मालिक ने घटना की शिकायत कन्हान पुलिस थाने में की है। चोरी गए सामान की कीमत करीब 90 हजार रुपए बताई गई है। मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे आंबेडकर चौक के समीप गौरव बियर बार का मैनेजर रोशन गौतम 3 दिन बाद जब दुकान चेक करने आया, तो उसे दुकान के पास की खिड़की के पास शराब की बोतल के खाली खड्डे बिखरे दिखाई दिए। जब दुकान की खिड़की चेक किया तो बार की खिड़की टूटी दिखाई दी। तब मैनेजर ने दुकान मालिक रमेश कुल्लरकर को फोन पर सूचना दी। रमेश द्वारा कन्हान पुलिस एवं आबकारी विभाग को मामले की जानकारी दी गई। दोपहर में आबकारी विभाग ने मौके पर पहुंचकर दुकान की सील तोड़ कर माल चेक किया। पता चला कि दुकान से 7 पेटी विदेशी शराब, 8 पेटी बियर, दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चोरी हो गया था। कन्हान पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जुआ अड्डे पर छापा, 19 जुआरी गिरफ्तार
वहीं उत्तर नागपुर के कांजी हाउस चौक के पास जामदारवाड़ी ग्राउंड के सामने प्लाट क्र 1428 में श्रीराम पराते के घर पर चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा। जुआ अड्डे से 19 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें जुआ अड्डा संचालक श्रीराम पराते भी शामिल है। इन जुआरियों से 13 हजार रुपए नकदी, विविध कंपनियों के 14 मोबाइल फोन सहित करीब 1 लाख 4 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल के आदेश पर यशोधरानगर पुलिस ने कार्रवाई की। मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   29 April 2020 4:03 PM IST