- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- फिर नाले में दिखा मगरमच्छ, वन विभाग...
फिर नाले में दिखा मगरमच्छ, वन विभाग सतर्क - खोजबीन शुरू
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शनिवार की सुबह फिर एक बार शहर के नाले में मगरमच्छ दिखने की चर्चा जोरों पर रही। वाट्सएप पर खाली जमीन से काले पानी में जाते हुए मगरमच्छ का वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसके बाद वन विभाग को भी इनकी जानकारी मिली। हालांकि दिन भर टीम ने नाले में छानबीन की, लेकिन मगरमच्छ का नामोनिशान देखने को नहीं मिला। वन विभाग ने लोगों से मगरमच्छ दिखने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देने के लिए कहा है, ताकि लोकेशन पता कर उसका रेस्क्यू किया जा सके।
वीडियो हुआ वायरल
शनिवार को धंतोली परिसर में मोक्षधाम घाट के बगल में नाले में सुबह-सुबह किसी ने 5 से 6 फीट के एक मगरमच्छ को पानी के बाहर धूप सेंकते हुए देखा। उस व्यक्ति ने उसका वीडियो बनाकर वाट्सएप पर वायरल कर दिया। वीडियो इधर-उधर से जैसे-तैसे दोपहर तक वन विभाग के पास पहुंचा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। विभाग की टीम जब घटनास्थल पर पहुंची तो काफी ढंूढने के बाद भी मगरमच्छ नहीं मिला। वन अधिकारियों का मानना है कि नाले मे एक ही मगरमच्छ है, जो विभिन्न जगहों पर देखने को मिल रहा है, जबकि नाला उसके रहने योग्य नहीं होता है, क्योंकि वह साफ पानी में रहता है। किसी की शरारत या अन्य किसी कारण से मगरमच्छ यहां तक पहुंचा है। ऐसे में उसे पकड़कर उसके क्षेत्र में छोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
नाले पर लगी भीड़ : नाले में मगरमच्छ दिखने की बात पता चलते ही धंतोली अंडरब्रिज के पास सुबह से ही लोगों की भीड़ लग गई थी। हर कोई काले पानी में मगरमच्छ को देखना चाह रहा था। गुजरने वाले लोग भी गाड़ियों को सड़क किनारे लगाकर खड़े हो रहे थे।
हैलो फॉरेस्ट पर करें सूचित
डॉ. भरतसिंह हाडा, उपवनसंरक्षक ( प्रादेशिक), वन विभाग नागपुर केे मुताबिक किसी भी व्यक्ति को यदि नाले में मगरमच्छ दिखाई देता है, तो यहां-वहां बताने के बजाय 1926 हैलो फॉरेस्ट हेल्पलाइन पर संपर्क कर वन विभाग को सूचित करें, ताकि जल्द से जल्द पहुंचकर रेस्क्यू करने में सफलता मिल सके।
Created On :   12 Dec 2021 2:52 PM IST