छेवला गाँव के नाले में मगरमच्छों ने डेरा डाला, दहशत में ग्रामीण -ग्वारीघाट के समीप घटना, वन विभाग हुआ अलर्ट

Crocodiles encamped in the village of Chhewla village, panic-stricken village near Gwarighat
छेवला गाँव के नाले में मगरमच्छों ने डेरा डाला, दहशत में ग्रामीण -ग्वारीघाट के समीप घटना, वन विभाग हुआ अलर्ट
छेवला गाँव के नाले में मगरमच्छों ने डेरा डाला, दहशत में ग्रामीण -ग्वारीघाट के समीप घटना, वन विभाग हुआ अलर्ट

डिजिटल डेसक जबलपुर । ग्वारीघाट के छेवला गाँव में आर्मी एरिया से लगे बड़े नाले में कुछ दिनों से दो मगरमच्छों ने डेरा डाल रखा है। चार और साढ़े तीन फीट की लंबाई के दोनों मगर कई बार नाले के किनारे घूमने वाले पालतू जानवरों पर हमला भी कर चुके हैं, जिसके कारण गाँव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि नाले के जिस एरिया में मगरमच्छ इन दिनों रह रहे हैं, वहीं से लोगों का आना-जाना होता है। यही वजह है कि लोगों को डर है कि किसी भी दिन मगर इंसानों पर भी हमला कर सकते हैं। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने नाले के आसपास निगरानी रखना शुरू कर दी है। 
नर्मदा नदी से जुड़ा है नाला 
वन विभाग का अनुमान है कि दोनों मगर बरगी नहर से जुड़े किसी जलाशय से होते हुए उक्त नाले में पहुँच गए हैं। पूर्व में भी छेवला से लगे कुछ गाँवों के खेत में मगरमच्छ के बच्चे भी भटककर पहुँच चुके हैं। ग्रामीणों के अनुसार जिस नाले में मगरमच्छ दिखे हैं, वह नर्मदा नदी से जुड़ा हुआ है। इसलिए इस बात की भी आशंका है कि मगर नाले के रास्ते नदी में पहुँच गए तो बड़ी परेशानी हो सकती है। हालाँकि वन विभाग का कहना है कि दोनों मगर जल्द ही पकड़ लिए जाएँगे और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुँचा दिया जाएगा।

Created On :   6 Oct 2020 8:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story