थ्री फेस कनेक्शन बंद करने से फसल चौपट होने की कगार पर 

Crop is on the verge of collapse due to the closure of the three-phase connection
थ्री फेस कनेक्शन बंद करने से फसल चौपट होने की कगार पर 
थ्री फेस कनेक्शन बंद करने से फसल चौपट होने की कगार पर 

डिजिटल डेस्क, सावनेर। लॉकडाउन का असर सबसे ज्यादा छोटे व्यापारी व किसान वर्ग के साथ गन्ना उत्पादक पर हुआ है। गत वर्ष किसानों ने 300 एकड़ से ज्यादा गन्ने खेत में जलाने से तकरीबन 6 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ था। इस वर्ष अप्रैल में माह में लॉकडाउन घोषित होने से गत वर्ष की तरह इस वर्ष में भी गन्ना उत्पादक किसानों पर संकट मंडराने लगा है। अब किसान दो वर्ष की नुकसान भरपाई के लिए मार्च- अप्रैल में गन्ने की बुआई करते हैं। सावनेर तहसील के आजनी, शेरडी, मंगसा, सावनेर, खानगांव, खुरजगांव, परसोडी, पानउबाली आदि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गन्ने की बुआई की हैं। गर्मी के चलते कम से कम एक दिन के अंतराल में पानी देना जरूरी है। लेकिन बिजली विभाग द्वारा गांव परिसर की थ्री फेस  कनेक्शन सप्ताह में तीन दिन सुबह के समय खंडित कर देने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। रात में गन्ना, संतरा, मौसंबी व साग- सब्जी की सिंचाई संभव नहीं हो पाती, क्योंकि अंधेरे में जहरीले जंतु व वन्यप्राणियों का भय बना रहता है। गन्ने की फसल को जरूरी प्रमाण में पानी नहीं मिलने से इस वर्ष भी फसल चौपट होने आशंका क्षेत्र के किसान मोरेश्वर महाजन, अशोक ठेंगे व धनंजय महाजन ने जताई है। किसानों द्वारा बिजली विभाग के आला अधिकारियों से शिकायत करने पर हमने नहीं बंद की है, वरिष्ठ स्तर से आदेश का हवाला दे रहे हैं। मार्च 2020 व मार्च 2021 के लॉकडाउन के दौरान गन्ना उत्पादकों को भारी नुकसान सहना पड़ रहा हैं। जैसे-तैसे उत्पादन के लिए प्रयासरत किसानों को अब बिजली विभाग झटका दे रहा है। इस दोहरे संकट की ओर क्षेत्र के विधायक व मंत्री से ध्यान देने की अपील किसान कर रहे हैं।

धामना में फसल खराब

धामना में शुक्रवार को शाम चार बजे के करीब तेज हवा व बेमौसम बारिश से धामना क्षेत्र के शिरपुर भूयारी, धामना व अन्य क्षेत्र में साग-सब्जी व अन्य फसलों का नुकसान हुआ। बिजली की कड़कड़ाहट व तेज हवा से पेड़ से आम टूटने के अलावा कई मकानों के टीन शेड उड़ गए। इसके अलावा बैगन, साग-सब्जी खराब हो गई। लॉकडाउन के चलते सभी साप्ताहिक व मुख्य बाजार बंद होने से किसानों को सब्जी-भाजी औने-पौने दाम में बेचना पड़ रही है। दोहरे संकट से किसानों को आिर्थक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित विभाग द्वारा सर्वे कर मुआवजा देने की मांग किसानों ने की हैं।

 
 

Created On :   9 May 2021 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story