नागपुर- छिंदवाड़ा ब्राडगेज रेलवे लाइन कार्य में हुई मुरुम व मिट्टी में करोड़ों की धांधली

Crores of crores were rigged in mud and soil in Nagpur-Chhindwara broad gauge railway line work
नागपुर- छिंदवाड़ा ब्राडगेज रेलवे लाइन कार्य में हुई मुरुम व मिट्टी में करोड़ों की धांधली
घोटाला नागपुर- छिंदवाड़ा ब्राडगेज रेलवे लाइन कार्य में हुई मुरुम व मिट्टी में करोड़ों की धांधली

डिजिटल डेस्क, सावनेर. महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश की सबसे महत्वाकांक्षी योजना नागपुर- छिंदवाड़ा ब्राडगेज रेलवे लाइन कुछ वर्ष पहले साकार हुई, लेकिन इस ब्राडगेज निर्माण में नागपुर से केलोद के दरम्यान रेलवे विभाग द्वारा कार्यादेश प्राप्त ठेकेदार को 181147 ब्रास मुरुम डालने का वर्क आर्डर था। वहीं मिट्टी भी उसी प्रमाण में आर्डर में थी, लेकिन ठेकेदारों द्वारा तहसील कार्यालय सावनेर, कलमेश्वर के अधिकार क्षेत्र के अलग-अलग पहाड़ों से तथा खसरे से 28200 ब्रास मुरुम उत्खनन की अनुमति लेकर अवैध तरीके से  181147 ब्रास मुरुम उत्खनन कर शासन को करोड़ों का चूना लगाने का आरोप पत्रपरिषद में भाजपा प्रदेश सदस्य डॉ. राजीव पोतदार ने लगाया। साथ ही प्रकरण की जांच आर्थिक शाखा तथा केंद्रीय अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा किए जाने की मांग भी की।

भाजपा जिला ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष एड. प्रकाश टेकाडे, जिला नगर विकास आघाड़ी अध्यक्ष रामराव मोवाडे, दिलीप धोटे, विलास ठाकरे, तुषार उमाटे, सोनू नवधिंगे, विजय देशमुख, पूर्व नगरसेवक राजू घुगल, मंदार मंगले सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 

नागपुर- केलवद रेलवे ब्राडगेज कार्य में ठेकेदारों द्वारा 28200 ब्रास मुरुम उत्खनन की अनुमति लेकर 181147 ब्रास मुरुम उत्खनन कर शासन की आंखों में धूल झोंकी गई। 
ठेकेदारों के कृत्य से शासन 9,17,68,200 रुपए के मुरुम को चोरी की गई और 13,20,00,000 रु. की मिट्टी चोरी की राशि पर वसूली हेतु महाराष्ट्र गौन खनिज अनियमितता अंतर्गत 200 प्रतिशत शुल्क वसूली का नियम है। इस प्रकरण में जांच होने पर संबंधित ठेकेदार के माध्यम से शासन को लगभग 4475 करोड़ रुपए का राजस्व दंड के तौर पर मिलेगा। 

डॉ. पोतदार ने बताया कि इस प्रकरण में भाजपा कार्यकर्ता तथा राहुल सावजी द्वारा सभी कार्यों के वर्क आर्डर सूचना के अधिकार द्वारा प्राप्त किए गए है। मुरुम चोरी की शिकायत पुलिस विभाग व अन्य शासकीय अधिकारियों को दी गई, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ सावनेर पुलिस स्टेशन के मार्फत अपराध शाखा आर्थिक शाखा केंद्रीय क्राइम अन्वेषण ब्यूरो द्वारा विशेष टीम नियुक्त कर जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। जल्द ही रेत माफियाओं द्वारा रेत की हो रही तस्करी तथा शासन के करोड़ों के राजस्व डूबने को लेकर पत्रकार परिषद लेकर मामला उजागर करने की जानकारी भी डॉ. पोतदार ने दी।

Created On :   19 Sept 2022 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story