- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हॉकर्स जोन में करोड़ों किए खर्च फिर...
हॉकर्स जोन में करोड़ों किए खर्च फिर भी सड़क पर सब्जी बाजार
गढ़ा, धनवंतरी नगर, मेडिकल में अब भी ये खाली पड़े, वहीं अधारताल में नहीं हो सका सही उपयोग, सड़कों पर मुसीबत साबित हो रहे सब्जी और फलों के ठेले
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बीते कुछ सालों मेें हॉकर्स जोन में करोड़ों रुपए इसलिए खर्च किए गए कि सड़कों पर जगह-जगह पसरे सब्जी, फल के ठेलों को यहाँ व्यवस्थित किया जा सके। अलग-अलग क्षेत्रों में हॉकर्स जोन बनाने के साथ नगर निगम ने बड़े दावों के साथ यह घोषणा भी की कि ऐसी सभी सब्जी और फल की दुकानों को सड़कों पर लगने नहीं दिया जाएगा पर अफसोस अब भी शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में सब्जी, फल के ठेले सड़कों पर ही जमा हैं और हॉकर्स जोन जिनमें करोड़ों खर्च किए गए वे उपयोगिता के मामले में जीरो साबित हो रहे हैं। किसी भी क्षेत्र में चले जाइए इन हॉकर्स जोन का पूरा उपयोग कहीं पर भी नहीं हो रहा है। जहाँ पर हॉकर्स जोन हैं उन्हीं के आसपास फल और सब्जी के ठेले सड़क पर कब्जों के साथ अराजक हालात पैदा कर रहे हैं। शाम के वक्त तो इन फल और सब्जी के ठेलों की वजह से कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की नौबत तक आ रही है।
धनवंतरी नगर मेडिकल 8लाखों खर्च, उपयोग जीरो
धनवंतरी नगर से पुरवा वाले मार्ग पर एक हॉकर्स जोन बनाया गया। इसी तरह मेडिकल कॉलेज की दीवार के किनारे बालसागर बस्ती वाले हिस्से में भी हॉकर्स जोन बनाया गया। इन दोनों ही हॉकर्स जोन का किसी तरह से उपयोग नहीं हो रहा और ये खाली पड़े हैं। यहाँ पर 40 लाख रुपए से अधिक एक हॉकर्स जोन में खर्च किया गया है लेकिन इनमें दुकानों को शिफ्ट करने नगर निगम बाजार विभाग ने सुध कभी नहीं ली। इन हिस्सों में अब भी सब्जी की दुकानें सड़क पर कब्जों के साथ सजी हुई हैं।
अधारताल - ये चालू भी हुए तो व्यवस्थित ही नहीं हो पाए
अधारताल, रामपुर तिराहा, गोरखपुर में हॉकर्स जोन चालू हुए पर यहाँ इनका उपयोग उस तरीके से नहीं िकया गया कि आसपास की सभी सब्जी दुकानों को यहाँ पर लगाया जाए। इन हॉकर्स जोन का पूरा उपयोग अब भी नहीं हो सका है। हॉकर्स जोन में गुमटियाँ लग गई हैं तो कहीं पर मछलियाँ बिक रही हैं। सड़क पर जो ठेले लगते थे उनके लिए जो बाजार बनाया गया पर वह कब्जे की स्थिति तक में पहुँच गया है। हॉकर्स जोन का पूरा उपयोग नहीं हो पाने की वजह से कई हिस्सों में सड़कों की हालत कस्बाई हो गई है।
Created On :   7 July 2021 4:12 PM IST