तिब्बती वूलन मार्केट पर 25 हजार रुपए का जुर्माना

Crowd ban - fine of 25 thousand rupees on Tibetan woolen market
तिब्बती वूलन मार्केट पर 25 हजार रुपए का जुर्माना
भीड़ पर पाबंदी तिब्बती वूलन मार्केट पर 25 हजार रुपए का जुर्माना

डिजिटल डेस्क,  नागपुर। कोविड से बचाव के लिए भीड़ पर पाबंदी है। भीड़ लगने वाले स्थानों पर मनपा के एनडीएस जवानों की कड़ी नजर है। नियम तोड़कर भीड़ जुटाने पर बैद्यानाथ चौक के पास तिब्बती वूलन मार्केट पर कार्रवाई कर 25 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। कोविड के प्रादुर्भाव के चलते पिछले साल तिब्बती मार्केट नहीं लगा था। इस साल कोविड का प्रादुर्भाव कम होने पर तिब्बती वूलन मार्केट को अनुमति दी गई है। ठंड बढ़ने पर वूलन विक्रेताओं ने दस्तक दी। ठंड से बचाव के लिए वूलन कपड़े खरीदारों की मार्केट में भीड़ लग रही है। मार्केट में ग्राहकों से मास्क लगाने की घोषणा की जा रही है, लेकिन बिना मास्क लगाए आने वाले ग्राहकों की कोई रोक-टोक नहीं है। भीड़ में साेशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। एनडीएस के जवानों ने वूलन मार्केट में नियम का पालन नहीं करने पर संक्रामक रोग प्रतिबंधक तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम के अनुसार झजा दाये पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया।

Created On :   6 Dec 2021 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story