- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सड़कों पर दिखने लगी भीड़, नियम...
सड़कों पर दिखने लगी भीड़, नियम तोडऩे वालों से 19 लाख की वसूली
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन में छूट दिए जाने के दौरान सड़कों पर भीड़ नजर आने लगी है। लोग घरों से निकल रहे हैं वहीं जो नियमों की अनदेखी कर रहे हैं उनके खिलाफ पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई के अलावा मामले भी दर्ज किए जा रहे हैं। इस दौरान दो पहिया वाहनों पर दो सवारी बैठकर निकलने वालों व मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई कर अभी तक 19 लाख से अधिक का समन शुल्क वसूल किया गया है।
सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान लोगों को रोजमर्रा की जरूरत की सामग्री खरीदने के लिए छूट दिए जाने के बाद स्थिति फिर से बेकाबू सी हो रही है। वहीं एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा सख्त हिदायत दी गयी है कि नियमों का पालन नहीं करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। इसी के चलते शहर के प्रमुख चौराहों पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है और जो भी नियमों की अनदेखी करते हुए पाया जाता हैै उसके खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं और चालानी कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते अभी तक 18 हजार 795 लोगों से समन शुल्क के रूप में 19 लाख 15 हजार से अधिक की वसूली की जा चुकी है। वहीं करीब 24 सौ लोगों के खिलाफ धारा 188, 269, 270 के तहत मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
शराब तस्करों में भगदड़
लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में माढ़ोताल में एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एसपी 7424 सवार बंटी मराठा एवं भरत यादव से 30 पाव देशी व 10 पाव अंग्रेजी शराब, संजीवनी नगर में रामईश्वर अहिरवार से 20 पाव, गोराबाजार में सोम चौधरी से 2 लीटर, पनागर में भूरा यादव से 38 पाव, मुन्नी यादव से 5 लीटर, बेलखेड़ा में हल्कू राम मल्लाह से 5 लीटर शराब जब्त की गयी है।
Created On :   22 May 2020 2:51 PM IST