- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सहकारी संस्थाओं के 31 मार्च 2022 तक...
सहकारी संस्थाओं के 31 मार्च 2022 तक होने वाले किसी भी चुनाव में वर्तमान सदस्य मतदान के लिए पात्र
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में सहकारी संस्थाओं के 31 मार्च 2022 तक होने वाले किसी भी चुनावों में वर्तमान सदस्य मतदान के लिए पात्र होंगे। बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल ने इससे संबंधित अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इससे कोरोना महामारी के कारण सहकारी संस्थाओं के सदस्य मतदान के मूलभूत अधिकार से वंचित नहीं रह पाएंगे। महाराष्ट्र सहकारी संस्था अधिनियम 1960 की धारा 26(2) में सदस्यों के अधिकार और कर्तव्य के बारे में प्रावधान है। लगातार पांच सालों तक सभी सदस्यों को मंडल को कम से कम एक बैठक में मौजूद रहना आवश्यक है। साथ ही सहकारी संस्था की उपविधि में कम से कम सेवा का न्यूनतम मर्यादा में इस्तेमाल करना जरूरी है पर ऐसा न करने वाले सदस्यों को अक्रियाशील सदस्य के रूप में वर्गीकरण का प्रावधान है। अक्रियाशील सदस्य घोषित होने पर उस सदस्य को मतदान का अधिकार प्राप्त नहीं होगा। सदस्य के इस अधिकार को कायम रखने के लिए संशोधन किया गया है। इसके साथ ही कोरोना संकट के कारण सहकारी संस्थाओं की वार्षिक आम सभा आयोजित करने में मुश्किलें पैदा हो गई हैं। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण 6 अप्रैल 2021 के शासनादेश के अनुसार राज्य में सभी सहकारी संस्थाओं के चुनाव को 31 अगस्त 2021 तक टाल दिया गया है। सहकारी संस्थाओं की आम सभा की बैठक न होने से कई सदस्यों के अक्रियाशील होने की संभावना है। यह टालने के लिए धारा 26 की उप धारा 2 व 27 की उपधारा (1अ) में संशोधन करने की आवश्यकता थी। इसलिए राज्य मंत्रिमंडल ने यह फैसला लिया है।
बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूर
राज्य सरकार के अण्णासाहब पाटील आर्थिक पिछड़ा विकास महामंडल को नियोजन (योजना) विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। अभी तक यह महामंडल कौशल्य विकास, रोजगार व उद्यमिता विभाग के अधीन था।
सातवां वेतन आयोग लागू करने का फैसला
प्रदेश में सरकार अनुदानित निजी आयुर्वेद व यूनानी महाविद्यालयों के 622 प्राध्यापक, सहयोगी प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापकों को सातवां वेतन आयोग लागू करने का फैसला राज्य मंत्रिमंडल ने लिया है। मंत्रिमंडल ने इसके लिए 116 करोड़ 77 लाख 11 हजार रुपए खर्च को मंजूरी दी है। प्राध्यापकों को 1 जनवरी 2016 से बकाया वेतन देने का फैसला लिया गया है।
Created On :   5 May 2021 9:27 PM IST