सिवनी विधायक के खाते से ठगी की जाँच कर रहा साइबर सेल

Cyber ​​cell investigating fraud in Seoni MLAs account
सिवनी विधायक के खाते से ठगी की जाँच कर रहा साइबर सेल
सिवनी विधायक के खाते से ठगी की जाँच कर रहा साइबर सेल



डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन के बैंक खाते से साढ़े 4 लाख की ठगी किए जाने के मामले की जाँच स्टेट साइबर सेल करेगी। इस मामले में विधायक द्वारा 1 मई को लखनादौन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। उक्त मामले में पुलिस व साइबर सेल दोनों संयुक्त रूप से जाँच करेंगी। सूत्रों के अनुसार विधायक द्वारा दर्ज कराई गयी रिपोर्ट में बताया गया था कि उनके खाते से नेट बैंकिंग व ऑनलाइन खरीदी के माध्यम से 4 लाख 51 हजार रुपये निकाले गये हैं। उनके मोबाइल पर ओटीपी नंबर व मैसेज आने पर ठगी की जानकारी लगी। उनके द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने पर प्रारंभिक जाँच में पता चला कि उक्त फर्जीवाड़ा असम से किया गया है। अब इस मामले में स्टेट साइबर सेल के जबलपुर थाने को भी जाँच में शामिल किया गया है।

 

Created On :   21 Jun 2020 10:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story