घर के सामने से साईकिल हुई चोरी

Cycle theft from in front of the house
घर के सामने से साईकिल हुई चोरी
 पन्ना घर के सामने से साईकिल हुई चोरी

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। शहर के धाम मोहल्ला निवासी अनिल कुमार लखेरा के घर के सामने चबूतरे में साईकिल चोरी हो जाने की जानकारी सामने आई है। श्री लखेरा द्वारा थाना कोतवाली पन्ना में शिकायत दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धाम मोहल्ला श्री प्राणनाथ जी मंदिर के पास दिनांक २१ अप्रैल को दोपहर ०२ बजे से ०४ बजे तक घर के चबूतरा के ऊपर रखी हुई थी रात ०९ बजे देखा तो साईकिल गायब थी। आवेदन पत्र मतें उल्लेख किया गया है कि आसपास खोजबीन करने पर जब कहीं नहीं मिली तो थाना कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए जांच करवाते हुए साईकिल की खोजबीन की मांग की गई है। 


 

Created On :   26 April 2022 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story