खेत से लौट रहे कृषकों पर दबंगों ने किया हमला

Dabangs attacked the farmers returning from the field
खेत से लौट रहे कृषकों पर दबंगों ने किया हमला
पन्ना खेत से लौट रहे कृषकों पर दबंगों ने किया हमला

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली की बराछ चौकी अंतर्गत ग्राम पिपरी में खेत से लौट रहे कृषकों पर कुछ स्थानीय दबंगों द्वारा रास्ता रोककर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि करंजू प्रजापति पिता बंदी लाल प्रजापति उम्र 42 वर्ष बालस्वरूप लोधी पिता प्रहलाद लोधी उम्र 30 वर्ष चंद्रभान प्रजापति पिता बंदी लाल प्रजापति बृजलाल पिता बल्लू प्रजापति उम्र 30 वर्ष सभी निवासी ग्राम पिपरी अपने खेत से घर की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में भूपेंद्र पटेल पिता मुन्ना पटेल उम्र 25 वर्ष, भानू पटेल पिता सुखेंद्र पटेल उम्र 25 वर्ष, धर्मेंद्र पटेल पिता राम प्रसाद पटेल उम्र 30 वर्ष, रामप्रताप पटेल पिता कंछेदी लाल पटेल उम्र 50 वर्ष, कंछेदीलाल पटेल पिता रामप्यारे पटेल उम्र 65 वर्ष सभी लाठी-डंडा लेकर आए और रास्ता रोककर हमला कर दिया। आरोपियों द्वारा कृषकों को गंभीर रूप से घायल कर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजनों द्वारा घायलों को ट्रैक्टर-ट्रॉली से जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया जहां गंभीर रूप से घायल करंजी और बालस्वरूप का इलाज जारी है एवं 2 लोगों को मामूली चोट होने की वजह से प्राथमिक उपचार उपरांत छुट्टी कर दी गई है।

Created On :   28 March 2022 11:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story