दबंगों ने पिता पुत्र को लाठियों से पीटा, पुत्र का सिर पिता के दोनों हाथ टूटे

Dabangs beat father son with sticks, sons head broke both hands of father
दबंगों ने पिता पुत्र को लाठियों से पीटा, पुत्र का सिर पिता के दोनों हाथ टूटे
पन्ना दबंगों ने पिता पुत्र को लाठियों से पीटा, पुत्र का सिर पिता के दोनों हाथ टूटे

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले के धरमपुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम हरदी में कुछ दबंगों द्वारा पिता पुत्र के साथ बेरहमी से लाठियों से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल दोनों पिता-पुत्रों का जिला चिकित्सालय पन्ना में इलाज चल रहा है। फरियादिया बड़ी बाई ने बताया कि उसकी बहू दुकान के सामने खड़ी थी तभी स्थानीय दबंग द्वारा बदसलूकी की गई। जिस पर उसके पुत्र पवन द्वारा इसका विरोध किया गया तब गांव के ही राम लखन, पप्पू, कल्ला, कमलेश और रानी द्वारा एक राय होकर पवन को लाठियों से पीटा गया। जब पिता जी बचाने दौड़े तो उनके ऊपर भी लाठियां बरसाई गर्इं। जिससे उनके दोनों हाथ टूट गए हैं घटना की शिकायत धरमपुर थाना में दर्ज करवाई गई है। दोनों घायलों का पन्ना जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है फरियादियों ने आरोपियों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई की मांग की है। 

Created On :   18 Jan 2022 11:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story