- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- डागा अस्पताल 'लक्ष्य प्रमाणन' से...
डागा अस्पताल 'लक्ष्य प्रमाणन' से सम्मानित
डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तत्वावधान में शहर के स्वास्थ्य विभाग के एकमात्र डागा स्मृति शासकीय स्त्री अस्पताल, नागपुर को टॉप रैंकिंग मिलने पर "लक्ष्य प्रमाणन" से सम्मानित किया गया। अस्पताल के लेबर रूम और मेटरनिटी ऑपरेशन थियेटर को टॉप रैंकिंग दी गई। उल्लेखनीय है कि, सम्मानित होने पर बतौर मॉडल डागा अस्पताल ने विभिन्न मेडिकल कॉलेजों को प्रशिक्षण दिया, क्योंकि अस्पताल में गाइडलाइन के अनुरूप विभिन्न प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा था।
लेबर रूम के लिए मिले 99 फीसदी अंक
जानकारी के अनुसार भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा लक्ष्य प्रमाणन कार्यक्रम के लिए विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण किया गया था। इसी कड़ी में शहर के डागा स्मृृति शासकीय स्त्री अस्पताल का निरीक्षण 18 और 19 अक्टूबर-2019 को किया गया। टीम में शामिल दो सदस्यों ने अस्पताल की सुविधाओं के स्तर की जांच कर आंकलन किया। इसके आधार पर अस्पताल को लेबर रूम के िलए 99 फीसदी और मेटरनिटी ऑपरेशन थियेटर के लिए 98 फीसदी अंक दिए गए।
पालकमंत्री ने अधीक्षक का सम्मान किया
इसको लेकर शहर के पालकमंत्री नितीन राऊत ने अस्पताल की अधीक्षक डॉ. सीमा पारवेकर को सम्मानित किया है। वही, लक्ष्य की रैकिंग के लिए अस्पताल को सूचना पत्र के माध्यम से जानकारी दे दी गई है, जबकि अस्पताल प्रबंधन को प्रमाण-पत्र का इंतजार अब तक बना हुआ है।
यह है ‘लक्ष्य’ का उद्देश्य
- यदि मातृत्व जटिलताओं को गर्भावस्था के समय जल्द पता कर लिया, तो उसका तत्काल उपचार हो, ताकि रोगियों की संख्या और मृत्युदर को कम किया जा सके।
- समय में पहले बच्चों का जन्म होना, भ्रूण विकास रुकने पर जांच और नवजात को संक्रमण गर्भ के दौरान पता कर व्यवस्थित करना, जिससे नवजात मृत्युदर को कम किया जा सके। इसके िलए प्रत्येक गर्भवती महिला के बचाव के लिए घातक फेक्टर की स्क्रिनिंग होना चाहिए, ताकि गर्भवास्था की जटिलताओं का उचित रूप से समाधान किया जा सके।
Created On :   20 Feb 2020 1:01 PM IST