खाना परोसने पर हुआ विवाद, 85 फीसदी जली महिला की मौत

Dahaj accused of killing Lina, burnt alive
खाना परोसने पर हुआ विवाद, 85 फीसदी जली महिला की मौत
खाना परोसने पर हुआ विवाद, 85 फीसदी जली महिला की मौत

डिजिटल डेस्क,कटनी. भजिया ग्राम में में बुधवार की देर शाम आग से बुरी तरह झुलसी विवाहिता ने आखिरकार इलाज दौरान जिला चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव परीक्षण कर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर मृतका के मायके पक्ष ने पति सहित ससुराल पक्ष पर विवाहिता को जिंदा जलाने का आरोप लगाया गया है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम भजिया निवासी बस कंडेक्टर बुद्धू चौधरी की 28 वर्षीय पत्नी शशिकला को बुधवार की देर शाम 85 फीसदी जली हुई हालत में बड़वारा अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज दौरान शशिकला की मौत हो गई। मृतका के परिजनों के आरोपों को पति ने खारिज करते हुए कहा कि खाना परोसने को लेकर हुए विवाद के बाद शशिकला ने खुद को आग के हवाले कर लिया। बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

Created On :   7 July 2017 8:50 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story