दैनिक भास्कर क्रिसमस बैश और केक ईटिंग कॉन्टेस्ट, सांता के साथ किया एंजाय

Dainik Bhaskar Christmas Bash and Cake Eating Contest, Enjoyed with Santa
दैनिक भास्कर क्रिसमस बैश और केक ईटिंग कॉन्टेस्ट, सांता के साथ किया एंजाय
दैनिक भास्कर क्रिसमस बैश और केक ईटिंग कॉन्टेस्ट, सांता के साथ किया एंजाय

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुंह में केक, हाथ में पानी की बॉटल, लेकिन चेहरे पर स्पर्धा जीतने की झलक दिखी। रैपर्स की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने ऑडियंस में जोश भरा। लावणी की तूफानी परफॉर्मेंस देख सभी की आंखें खुली की खुली रह गईं। फैशन शो में सांता के ड्रेस और गेटअप में पार्टिसिपेट्स ने शानदार प्रस्तुति दी। जैसे ही सांता क्लाॅज हॉल में आया, बच्चे उसकी ओर दौड़ पड़े। अवसर था दैनिक भास्कर क्रिसमस बैश और केक ईटिंग कॉन्टेस्ट के आयोजन का। कार्यक्रम बुधवार को जिंजर मॉल मेन रोड, जरीपटका में हुआ। इस अवसर पर केक ईटिंग कॉन्टेस्ट, फैशन-शो, रेड एंड व्हाइट थीम, ओपन माइक, फन एक्टिविटीज, गेम्स, फन विथ सेंटा, सेल्फी कॉर्नर विशेष आकर्षण का केंद्र थे। सेल्फी कॉर्नर में सांता के साथ फाेटो खिंचवाने में सभी मशगूल रहे। बच्चों के लिए ड्राइंग स्पर्धा, फूड कॉर्नर और कई आकर्षक प्राइज रखे गए। एंकर फरहान काजी ने विशेष अंदाज में ऑडियंस को एंटरटेन किया।

सांता , प्लीज मेरे पति को सुधार दो
सांता, प्लीज मेरे पति को सुधार दो, यह जवाब सुनते ही हॉल में बैठे लोगों ने ठहाके लगाए। स्पर्धा के बीच-बीच में सरप्राइज गेम्स रखे गए, जिसमें यह सवाल था कि सांता क्लॉज से अगर कोई विश मांगनी हो तो क्या मांगेंगे। फिर एक जनाब स्टेज पर वाइफ से वीडियो कॉलिंग करते नजर आए, क्योंकि सरप्राइज गेम में पूछा गया कि किसके पास अपनी वाइफ की फोटो है, तो वे अपनी वाइफ को वीडियो कॉलिंग करते हुए उनकी फोटो को सामने दिखाने लगे। इसके बहुत सारे जवाब आए। एक ने सभी को ठहाके लगाने पर मजबूर किया। सवाल का आंसर लेडी ने जवाब दिया कि मैं सांता से यह विश करती हंू कि मेरे पति सुधर जाएं। इसके साथ ही टंग ट्विस्टर में किसी की जुबान फिसली, तो किसी ने प्राइज जीता। सरप्राइज गेम्स पाकर लोग खुश हुए। क्रिसमस की शाम लोगों ने जमकर एंजाय किया। डीजे गौरव के म्यूजिक पर सभी ने धूम मचाई। 

ये रहे विनर 
केक ईटिंग चिल्ड्रंस ग्रुप फर्स्ट ध्रुवी कक्कड़, सेकंड नित्या डोहारे, थर्ड प्रतीक हासानी। सीनियर वर्ग फर्स्ट तुषार भिलावे सेकंड वैशाली डोहारे थे। रनरअप अंजलि मुनियार, रोहन खानोरकर, कोमल शर्मा तथा निसर्ग गजभिये थे। ड्राइंग में अंकिता केडिया, निकिता श्रीवास, सची गुप्ता, कारुण्य नानावाटकर, दक्ष सहसानी, निष्ठा हलवानी, ऐशा कंबानी थे। फैशन शो में शिफा खान, शुभांगिनी और सनी विनर रहे।

ये थे स्पॉन्सर
स्पर्धा में स्पॉन्सर इन एसोसिएशन विथ केक लिंक्स, वेन्यू पार्टनर जिंजर स्क्वेयर मॉल, चैनल पार्टनर इन बीसीएन, रेडियो पार्टनर 94.3 माय एफएम, सपोर्टेड बाय पठांस वेंचर, संगीत सागर, आसरा बिल्डर्स, लाडो द वेडिंग अफेयर, बडिंग इवेंट्स, कृष्णा गिफ्ट शॉपी रहे।

विशेष अतिथि
अरशद सेठ, संजय दीपानी, विजेता तिवारी, संजय अग्रवाल, खुशबू टेंभुर्णे, हसन पठान, वसुधा खांडेकर, शेफ नीरज जैन, सुमेधा चौधरी, रेणु सिद्धू, सपना कंुगवानी उपस्थित थे। निर्णायक की भूमिका में राखी कुकरेजा, राशि गुप्ता, हनी खट्टर, शबनम खान, गजेन्द्र टेंभुर्णे थे।

Created On :   27 Dec 2019 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story