- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दैनिक भास्कर गरबा वर्कशॉप का...
दैनिक भास्कर गरबा वर्कशॉप का शुभारंभ, प्रशिक्षण देने गुजरात की टीम पहुंची
डिजिटल डेस्क, नागपुर. नवरात्रि के पावन पर्व पर हर वर्ष की तरह दैनिक भास्कर द्वारा इस वर्ष भी रास गरबा का आयोजन किया जा रहा है। आदिशक्ति जगदंबा की आराधना स्वरूप रास-गरबा के इस महा आयोजन में भाग लेने के इच्छुक नागरिकों के लिए गुजरात की विशेष टीम द्वारा गरबा नृत्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा। गरबा प्रशिक्षण के लिए प्रख्यात रंगमिलन गरबा समूह के कलाकार अहमदाबाद से मंगलवार को नागपुर पहुंच गए हैं। 14 से 30 सितंबर तक तुलसीबाग रोड, महल स्थित तेजसिंग भोसले सभागृह में शुरू होने जा रहे गरबा वर्कशॉप में यह कलाकार प्रशिक्षणार्थियों को गरबा नृत्य का प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों में भारी उत्साह नजर आ रहा है। कुछ लाेग लंबे समय से इस अवसर का इंतजार कर रहे थे। उनके इस उत्साह को देखते हुए प्रशिक्षण वर्कशॉप में प्रवेश की विशेष व्यवस्था की गई है। वर्कशॉप में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन फार्म को निर्धारित शुल्क के साथ भर कर दैनिक भास्कर कार्यालय, 17 ए, विशंभर भवन, ग्रेट नाग रोड, नागपुर में जमा करंे व प्रशिक्षण प्रवेश पत्र प्राप्त करें। साथ ही तेजसिंग भोसले सभागृह में भी रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। वर्कशॉप में प्रवेश सीमित है। पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
Created On :   14 Sept 2022 5:24 PM IST