- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दैनिक भास्कर गरबा वर्कशाप : ...
दैनिक भास्कर गरबा वर्कशाप : स्टेप्स को परफेक्ट करने थिरके कदम
डिजिटल डेस्क, नागपुर । झूमा मन, थिरके कदम, एक के बाद एक ढोल की थाप पर गरबा की ताल मिलती रही। गरबा वर्कशॉप के दूसरे दिन नए स्टेप सीखने का रोमांच और सीखे गए स्टेप्स को परफेक्ट तरीके से करने की ललक प्रतिभागियों के चेहरे पर दिखाई दे रही है। कुछ दूसरों को देख स्टेप्स सीख रहे हैं, तो कोई नया सीखने को बेताब नजर आ रहा है। यह नजारा है दैनिक भास्कर आयोजित गरबा वर्कशॉप का। वर्कशॉप का आयोजन मेडिकल चौक स्थित अजंता हॉल में किया जा रहा है। गरबा वर्कशॉप के दूसरे दिन 16 ताली तक के स्टेप सिखाए गए। वर्कशॉप के दूसरे दिन प्रतिभागियों को मयूर स्टेप भी सिखाया गया। मयूर स्टेप की प्रैक्टिस में प्रतिभागियों ने पंख फैलाते हुए गरबा वर्कशॉप में रौनक लाई। बैच खत्म होने के बाद भी प्रतिभागियो में उत्साह रहा। नवरात्रि आते ही पूरा शहर गरबा के रंग में रंग जाता है।
न्यू जनरेशन के हिसाब से
गरबा वर्कशॉप में युवाओं की खास डिमांड पर नए स्टेप्स तैयार किए गए हैं, ताकि गरबा की रंगत में चार चांद लग जाए। युवा पीढ़ी हमेशा ही कुछ यूनिक चाहती है। गरबा में कुछ नए स्टेप्स भी शामिल किए गए हैं, जैसे फुजड़ी, जो चक्करदार स्टेप है। गोल घूमते हुए इसे किया जाता है। हितियु, यह स्टेप उठकर-बैठने वाला है। इसमें काफी मूवमेंट होते हैं। डाडियो जंपिंग स्टाइल है। गरबा को करते हुए बीच-बीच में हल्की जम्प भी लगाई जाती है।
16 ताली तक पहुंची गरबा स्टेप्स की प्रैक्टिस
गरबा में फोक स्टेप्स को प्रतिभागी एंजॉय कर रहे हैं। 16 ताली तक गरबा स्टेप्स पहुंच गए हैं। इस बार जो फ्यूजन किया गया है, उससे प्रतिभागियों में उत्साह है। दूसरे स्टेट के फुजड़ी जैसे स्टेप सीखने से खुशी महसूस कर रहे हैं। यूनिक स्टेप्स को भी शामिल किया जा रहा है। डांडिया में भी अगल प्रयोग किया जाएगा। बैच का समय खत्म होने के बाद भी प्रतिभागी एक-दूसरे के साथ गरबा खेलते नजर आ रहे हैं।
Created On :   20 Sept 2019 1:30 PM IST