छोटी-सी आशा अभियान से जुड़े लोग, पक्षियों की प्यास बुझाना सबकी जिम्मेदारी

Dainik Bhaskars unique initiative - People associated with the Chhoti si Asha campaign
छोटी-सी आशा अभियान से जुड़े लोग, पक्षियों की प्यास बुझाना सबकी जिम्मेदारी
दैनिक भास्कर की अनूठी पहल छोटी-सी आशा अभियान से जुड़े लोग, पक्षियों की प्यास बुझाना सबकी जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आसमान से आग बरस रही है। इंसान से लेकर पशु-पक्षी तक हर कण्ठ को पानी की तलाश है। ऐसे में इंसान की जिम्मेदारी बन जाती है, कि वह खुद के साथ-साथ पशु-पक्षियों के लिए भी दाना-पानी की व्यवस्था करें, ताकि मूक प्राणी पानी के अभाव में दम न तोड़ दें। दैनिक भास्कर के ‘छोटी-सी आशा’ अभियान अंतर्गत पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करने की अनूठी पहल शहरवासियों से की जा रही है। इससे बड़ी संख्या में शहरवासी जुड़ भी रहे हैं। शनिवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक किया गया।

अभियान से हर किसी को जुड़ना चाहिए

अनघा समीर सराफ, फाउंडर चेयरपर्सन के मुताबिक दैनिक भास्कर के ‘छोटी-सी आशा’ अभियान से सभी को जुड़ना चाहिए। मैंने अपने घर की बालकनी में भी पानी का सकोरा रखा है। उसमें पक्षी आकर पानी पीते हैं। इस छोटी सी कोशिश से भीषण गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाई जा सकती है। 

हमें बेजुबान पक्षियों की पानी के लिए मदद करनी होगी

ऐश्वर्या समीर सराफ, बिजनेस कंसल्टेंट के मुताबिक भीषण गर्मी में मनुष्यों के पास बहुत से साधन हैं, जिससे वे पानी ले सकते हैं, लेकिन बेजुबान पक्षियों की पानी के लिए हमें मदद करनी होगी। दैनिक भास्कर ने इस अभियान के साथ हमें जोड़ा है, जो हमारे लिए गर्व की बात की है। इस अवसर पर आदित्य अनघा मल्टीस्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की पूरी टीम उपस्थित थी।

दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस

डॉ. अभ्युदय मेघे, डायरेक्टर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस व डीन के मुताबिक पक्षी विलुप्तता की कगार पर हैंपर्यावरण में मानव के साथ ही पशु-पक्षियों का भी महत्व है। आज बहुत सारे पक्षी विलुप्तता की कगार पर हैं। यह बात देखने में आती है कि पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था नहीं होती है। दैनिक भास्कर द्वारा पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था कर अनूठा कार्य किया जा रहा है। भावी पीढ़ी को भी इस तरह के सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित करना होगा। इस अवसर पर कॉलेज के वाइस डीन ब्रिजराज सिंह एवं टीम उपस्थित थी। 

स्व. दादासाहेब कालमेघ स्मृति डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल

दाना-पानी की हर मौसम में व्यवस्था करें

शरद कालमेघ, फाउंडर प्रेसिडेंट एंड चेयरमैन के मुताबिक हमारे कॉलेज परिसर में पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की गई है। यहां अनेक तरह के पक्षी आते हैं। इस तरह के सेवा कार्य से शहर के हर व्यक्ति को जुड़ना चाहिए। हर मौसम में पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। इस अवसर पर टीम उपस्थित थी। 

प्रशंसनीय कार्य है

हेमंत कालमेघ, सेक्रेटरी के मुताबिक दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित "छोटी-सी आशा’  जैसी संवेदनशील उपक्रम को स्वर्गीय दादा साहेब कालमेघ स्मृति दंत महाविद्यालय व रुग्णालय की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। पर्यावरण संरक्षण व संतुलन की दिशा में किया जा रहा यह कार्य प्रशंसनीय है।  भविष्य में ऐसे सभी उपक्रमों में हमारा सहयोग रहेगा।

सभी सहभागी हों

डाॅ. जुजर रसूल, रीडर एंड एचओडी डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ डेन्टिसट्री के मुताबिक हमारे कॉलेज में पिछले कई वर्ष से पक्षियों के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसके पीछे हमारा उद्देश्य पक्षियों का संरक्षण करना है। हमारे कैम्पस में जगह-जगह दाना-पानी की व्यवस्था की गई है। इस अभियान में शहर के प्रत्येक व्यक्ति को सहभागी होना चाहिए। 

Created On :   22 May 2022 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story