दमोह - वन अमले के सामने महिला ने लगाई आग, गंभीर :अतिक्रमण हटाने पहुंचा था अमला 

Damoh - Woman set fire in front of forest staff, serious: staff had reached to remove encroachment
दमोह - वन अमले के सामने महिला ने लगाई आग, गंभीर :अतिक्रमण हटाने पहुंचा था अमला 
दमोह - वन अमले के सामने महिला ने लगाई आग, गंभीर :अतिक्रमण हटाने पहुंचा था अमला 

डिजिटल डेस्क  दमोह । जिले के हटा वन परिक्षेत्र की सादपुर बीट में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची वन विभाग की टीम के सामने ही एक महिला ने खुद पर केरोसीन छिड़क लिया और आग लगा ली। वह बुरी तरह झुलस गई। वन विभाग की टीम ने ही उसे हटा अस्पताल पहुंचाया, जहां से महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वायरल हुए वीडियो में दिए बयान में महिला ने वन कर्मियों पर ही जलाने का आरोप लगाया है।  सादपुर डिप्टी रेंजर राजकुमार कटारे के अनुसार, सादपुर बीट में चकरा नाला के पास वन भूमि में कुछ बंजारा परिवारों ने अतिक्रमण कर लिया। इसी स्थान पर पौधारोपण किया जाना है। इस कार्य के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। टीम ने कार्रवाई शुरू की इसी दौरान अपरान्ह करीब साढ़े 3 बजे स्थानीय जेसा बंजारा की पत्नी लाली (55) ने खुद पर केरोसिन उड़ेल लिया और आग लगाने की चेतावनी देने लगी। अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद महिला कर्मी, अन्य स्टाफ व ग्रामीण बचाने के लिए दौड़े लेकिन देखते हुए उसने माचिस की तीली जलाकर आग लगा ली। आग बुझाने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर महिला के बयान लिए। एसडीओपी हटा प्रिया सिंधी का कहना है कि महिला के बयानों के आधार पर प्रकरण की जांच की जा रही है। फिलहाल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को रोक दिया गया है।
 

Created On :   5 Dec 2020 8:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story