काली नृत्य के दौरान आग की चपेट में आया नर्तक

Dancer caught in fire during Kali dance
काली नृत्य के दौरान आग की चपेट में आया नर्तक
शहडोल काली नृत्य के दौरान आग की चपेट में आया नर्तक

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जैतपुर थाना क्षेत्र स्थित खम्हरिया तिराहे में नवरात्र पर काली नृत्य में कई लोग काली पोषाक पहनकर खप्पर में अंगार लेकर नृत्य कर रहे थे। गुड्डा माहरा नामक व्यक्ति जो कि काली पोषाक पहनकर नृत्य कर रहा था, अचानक उनके पोषाक में आग लग गई। देखते ही देखते वह आग की लपटों में घिर गया। इस दौरान भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। वहां मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते वह बुरी तरह जल चुका था, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

Created On :   7 Oct 2022 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story