दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा के पारा मोहल्ला क्लास को नीति आयोग ने सराहा
डिजिटल डेस्क, दंतेवाड़ा। 10 नवंबर 2020 वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण के कारण राज्य के सभी स्कूल मार्च से बंद है। इस विषम परिस्थिति में राज्य शासन ने बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करने की पहल में ’पढ़ाई तुहार दुआर’ योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत् जिन विद्यार्थियों के पास एंड्राइड मोबाइल और नेटवर्क सुविधा के साथ-साथ आर्थिक रूप से सक्षम बच्चे ऑनलाइन क्लास के माध्यम से शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। जिले में कलेक्टर श्री दीपक सोनी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्विनी देवांगन के मार्गदर्शन में जिले में पढ़ाई को महत्व दिया जा रहा है। जिसमें सभी शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। परंतु दंतेवाड़ा जिला भौगोलिक दृष्टिकोण से नेटवर्क विभिन्न क्षेत्र हो जाता है, जहां पर ऑनलाइन क्लास चल पाना संभव नहीं हो पाता है, इस स्थिति में बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो पाए इस आशा के साथ जिले के शिक्षक पारा मोहल्ला क्लास का संचालन कर रहे हैं। जिले के पारा मोहल्ला क्लास को नीति आयोग द्वारा सराहा गया है। नीति आयोग ने पारा मोहल्ला कक्षाएं लेने से जिले में शिक्षक यह सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं कि कोई भी बच्चा सुविधाओं की कमी के कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से रहित ना हो कहते हुए ट्वीट किया है। नीति आयोग ने जिले के शिक्षकों को और बेहतर कार्य करने के लिए संकल्पित किया है। जिले में श्रीमती सरिता जैन कडति पारा गीदम, ममता सिन्हा प्राथमिक शाला डीएनके 2 बचेली, सुमन चौधरी कटेकल्याण, शिव कुमार गुप्ता माधोपारा गीदम, अनुपमा यादव मटेनार, चंद्रकला नायक धुरली, उषा आर्य गुमड़ा, शबनम खान कारली, बेला यादव बालूद, सुनीता देशमुख टेकनार, अंजू साहू किरंदुल, कविता वर्मा किरंदुल के द्वारा पारा मोहल्ला क्लास का संचालन कहीं पेड़ के नीचे, कहीं छत पर कहीं सड़क के किनारे तो कोई झोपड़ी में लगा रहे हैं। इसी कार्य के लिए नीति आयोग ने जिले के पारा मोहल्ला क्लास की सराहना की है। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, सहायक संचालक अहिल्या ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक श्याम लाल सोरी, जिला नोडल अधिकारी केशव सिंह, ढलेश आर्य, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र पांडे ने इस कार्य के लिए सभी शिक्षकों को प्रेरित किया।
Created On :   11 Nov 2020 3:08 PM IST