सरकार के मन में पाप होने से शुरू की सरकारी भर्ती- दरेकर 

Darekar raised questions to start recruitment in the Health Department
सरकार के मन में पाप होने से शुरू की सरकारी भर्ती- दरेकर 
सरकार के मन में पाप होने से शुरू की सरकारी भर्ती- दरेकर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग और गृह विभाग में भर्ती शुरू करने को लेकर सवाल उठाए हैं। दरेकर ने कहा कि मराठा आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी होने के बाद भी सरकार पुलिस  और स्वास्थ्य कर्मचारियों की भर्ती के लिए रुकने को तैयार नहीं है। इससे साफ है कि सरकार के मन में पाप है। रविवार को दरेकर ने आजाद मैदान में आंदोलन कर रहे मराठा समाज के विद्यार्थियों से मुलाकात की। दरेकर ने कहा कि नई भर्ती शुरू हुई तो मराठा समाज को एसईबीसी आरक्षण के तहत लाभ नहीं मिल सकेगा।

सरकार ने मराठा समाज के उम्मीदवारों को ईडब्लूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) में आवेदन करने को कहा है लेकिन ईडब्लूएस कोटे में पहले से अन्य प्रवर्ग का समावेश है। इसलिए मराठा समाज के उम्मीदवारों को ईडब्लूएस आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। यह स्पष्ट होने के बाद भी सरकार ने भर्ती शुरू करने का फैसला किया है। दरेकर ने कहा कि मराठा आरक्षण पर रोक लगने से पहले जिन उम्मीदवारों की नियुक्ति हो चुकी है। ऐसे उम्मीदवारों को एक अध्यादेश जारी करके सेवा में शामिल किया जा सकता है लेकिन सरकार उन्हें सेवा में शामिल नहीं कर रही है। इसलिए अब मराठा समाज के इन उम्मीदवारों के लिए सड़क पर लड़ाई लडने की नौबत आएगी तो हम उसके लिए तैयार हैं। भाजपा मराठा समाज के लिए सड़क पर उतकर संघर्ष करेगी। 

दूसरी ओर दरेकर के आरोपों पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जवाब दिया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग में भर्ती करने की जरूरत है क्योंकि तीनों विभाग में काम करने के लिए पर्याप्त लोग नहीं है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस भर्ती के बाद कर्मचारियों को सेवा में शामिल करने के लिए एक साल लगता है क्योंकि उनकी पहले ट्रेनिंग शुरू होती है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया में समाज का कोई भी घटक वंचित नहीं रहेगा। इसके लिए सरकार हर संभव कदम उठाएगी। 

 

Created On :   25 Jan 2021 12:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story