आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना में पंजीयन के लिए तिथि बढी

Date extended for registration in Self-reliant India Employment Scheme
आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना में पंजीयन के लिए तिथि बढी
पन्ना आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना में पंजीयन के लिए तिथि बढी

  डिजिटल डेस्क पन्ना। कोविड महामारी के कारण प्रभावित अर्थव्यवस्था को पुर्नजीवित करने और प्रभावित श्रमिकों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार के रोजगार मंत्रालय और केन्द्रीय भविष्य निधि संगठन द्वारा आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना अक्टूबर 2020 से शुरू की गई है। योजना के तहत पात्र श्रमिकों को लाभ प्रदान करने के लिए पंजीयन कराना जरूरी है। अब पंजीयन की तिथि बढाकर 31 मार्च 2022 निर्धारित की गई है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि योजना में पंजीयन कराने वाले कर्मचारियों को कई प्रकार की सुविधाएं प्राप्त होती हैं। आगामी 31 मार्च तक ईपीएफ एवं प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम 1952 के तहत पंजीकृत होने वाली नई स्थापनाएं तथा कर्मचारी पंजीकरण के लिए पात्र हैं।

Created On :   14 Jan 2022 1:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story