दिन दहाडे हई चोरी की वारदात,नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात पार

Daylight theft incident, gold and silver jewelery including cash crossed
दिन दहाडे हई चोरी की वारदात,नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात पार
टिकुरिहा दिन दहाडे हई चोरी की वारदात,नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात पार

डिजिटल डेस्क  टिकुरिहा .। पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में आज अपरान्ह दिनदहाडे एक सूने घर में घुसकर चोरों ने नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिये। अचानक दिनदहाडे हुई इस चोरी की वारदात से गरीब परिवार अंत्यंत दुखी व परेशान हैं। प्राप्त विवरण के अनुसार साईकिल पंचर की दुकान चलाने वाला रामपुर गांव निवासी मुन्नीलाल रजक आज दोपहर अपनी दुकान में था। जबकि उसकी पत्नी व बहु अपरान्ह दो बजे खेत चलीं गईं थीं तभी अज्ञात चोरों ने उसके सूने घर में २० हजार नगदी सहित लाखों रूपए के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। जैसे ही शाम पांच बजे खेत से वापिस आए तो देखा कि उनके घर का समान अस्त-व्यस्त पडा था तथा अलमारी में बक्शों में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नगद बीस हजार रूपए गायब थे। पीडित परिवार द्वारा १०० डायल पुलिस के अलावा थाना पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई। जिस पर थाना धरमपुर से थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी, एएसआई हरिशचंद्र राठौर व १०० डायल पुलिस वाहन के स्टाफ के साथ घटना स्थल पहुुंचे तथा मौका मुआयना करते हुए घटना के संबध में जानकारी प्राप्त की। बताते चलें कि अभी १५ दिन पूर्व भी माखनपुर गांव में राजू यादव तथा उसके पहले नंदकिशोर यादव के घर में दिनदहाडे चोरी की वारदात घटित हो चुकी है। कुछ महीनों से शांत दिखाई दे रहे क्षेत्र में दिनदहाडे हो रही चोरी की वारदातों से एक बार फिर क्षेत्रीय लोग चिंतित नजर आ रहे हैं।

Created On :   27 Jan 2022 11:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story