- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आंगनबाड़ी सह ग्राम आरोग्य केंद्रों...
आंगनबाड़ी सह ग्राम आरोग्य केंद्रों का डीसीएम व बीसीएम ने किया औचक निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस प्रति मंगलवार एवं शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित किया जाता है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग से एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका अपने ग्राम के पात्र गर्भवती माता और बच्चों के टीकाकरण संबंधी जच्चा-बच्चा कार्ड के माध्यम से अपनी लाइन लिस्ट बनाती हैं एवं निर्धारित तिथि पर उक्त गर्भवती माता एवं बच्चों को टीकाकरण करती है। टीकाकरण दिवस का औचक निरीक्षण डीसीएम दीपक सिंह राजपूत, अमानगंज बीसीएम संजय त्रिपाठी, पवई बीसीएम राजेंद्र कुमार के द्वारा 6 आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण किया गया। जिसमें आशा कार्यकर्ता जो अनुपस्थित थे उन्हें डीसीएम के द्वारा नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया साथ में आशा सुपरवाइजर अनुपस्थित होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया। शासन की मंशा अनुसार प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार टीकाकरण दिवस मनाया जाता है जिसमें पात्र गर्भवती माता एवं नवजात शिशुओं को टीकाकरण किया जाता है। कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को डीसीएम के द्वारा चेतावनी दी गई कि आगामी भ्रमण में लापरवाही मिलती है तो निष्कासन की कार्रवाई होगी। टीकाकरण दिवस पर ब्लॉक पवई में एएनएम के पास ब्लड प्रेशर मशीन और हाफ कटर खराब था जिसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्टोर में जमा कर नया स्टूमेंट लेने हेतु निर्देशित किया गया। डीसीएम श्री राजपूत के द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि आपके क्षेत्र में जितनी भी गर्भवती मातायें है उन्हें चिन्हित कर एएनएम के माध्यम से अनमोल पोर्टल में रजिस्टर्ड कराएं और शासन की मंशा अनुसार सेवाएं समय से प्रदान करना सुनिश्चित करें। हाई रिस्की गर्भवती माताओं को डिलीवरी के एक सप्ताह पहले जिला चिकित्सालय पन्ना अनिवार्य रूप से भेजें। बीसीएम पवई के द्वारा हीमोग्लोबिन जिन गर्भवती माताओं का 7 ग्राम से कम है उनके लिए एक सप्ताह से अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें आज 10 गर्भवती माताओं को आयरन सुक्रोज पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया गया। इसके लिए डीसीएम दीपक सिंह राजपूत के द्वारा राजेंद्र रैकवार बीसीएम पवई को प्रोत्साहित किया गया एवं 101 रूपए की राशि उन्हें प्रदान की गई।
Created On :   21 May 2022 3:18 PM IST