- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- झाडिय़ों में युवक की लाश मिली,...
झाडिय़ों में युवक की लाश मिली, हत्या की आशंका
डिजिटल डेस्क जबलपुर । चरगवाँ थाना क्षेत्र के ग्राम गंगई में हुए झगड़े के बाद से लापता एक 40 वर्षीय युवक की लाश गाँव के पास झाडिय़ों में मिलने में सनसनी फैल गयी। जानकारों के अनुसार झाडिय़ों से बरामद किए गये शव की जाँच करने पर पैर में जलने के निशान थे जिसे देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का आरोप था कि गाँव के दो लोगों ने विवाद होने पर उनके बेटे की हत्या कर लाश को फेंका गया है। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों मुख्य मार्ग पर शव रखकर चकाजाम किया एवं हत्या के आरोपियों की गिरफ्तार की माँग की। अधिकारियों द्वारा कार्रवाई का भरोसा दिलाए जाने पर मामला शांत हुआ।
सूत्रों के अनुसार गंगई गाँव के पास झाडिय़ों में एक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। शव की पहचान गाँव के ही 40 वर्षीय लल्लू भूमिया के रूप में की गयी थी। जाँच के दौरान मृतक के शरीर पर ऊपरी चोट के निशान नहीं थे लेकिन दोनों पैरों में जलने के निशान थे। मृतक की लाश देखने के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि लल्लू की हत्या कर लाश झाडिय़ों में फेंकी गयी है। मामला संदिग्ध नजर आने पर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। पीएम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों ने कहा-हत्या हुई
उधर शव बरामद होने पर मृतक की बहन गुड्डी बाई का कहना था कि उसके भाई लल्लू का गाँव में रहने वाले संजू व मोनू नामक युवक से विवाद हुआ था। दोनों ने मिलकर उस पर लाठियों से हमला किया था और वह जान बचाने के लिए झाडिय़ों की ओर भागा था। उसके बाद से वह लापता था। परिजन उसकी तलाश में जुटे थे और उसकी लाश झाडिय़ों में छिपी हुई मिली थी।
Created On :   22 Aug 2020 2:39 PM IST