कार में बरामद हुई 8 साल के मासूम की लाश, पुलिस कर रही जांच, तेल्हारा से अकोला आ रहे थे सवार

Dead body found in the car, police was investigating
कार में बरामद हुई 8 साल के मासूम की लाश, पुलिस कर रही जांच, तेल्हारा से अकोला आ रहे थे सवार
अकोला कार में बरामद हुई 8 साल के मासूम की लाश, पुलिस कर रही जांच, तेल्हारा से अकोला आ रहे थे सवार

डिजिटल डेस्क, अकोला। शहर के सुभाष चौक में रविवार देर रात रामदास पेठ पुलिस ने एक कार में लाश बरामद की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार में तीन युवक सवार थे जिसमें से एक कार की पिछली सीट पर लेटा हुआ नजर आया। पड़ताल के दौरान बाद में पता चला कि लेटे हुए युवक की मौत हो चुकी है लेकिन कार में सफर कर रहे उसके दो मित्रों को इसका पता ही नहीं था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि तीनों ने भारी मात्रा में शराब पी रखी थी। रामदास पेठ पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार देर रात एक बजे के दौरान स्थानीय सुभाष चौक परिसर में दो युवक फसाद कर रहे हैं यह जानकारी मिली। रामदास पेठ पुलिस निरीक्षक किशोर शेलके को यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल ने घटनास्थल पर दौड़ लगा दी। और फसाद करने वाले दो युवकों से जबाब तलब किया। उनकी कार की जांच करने के बाद पता चला कि पिछली सीट पर एक युवक लेटा हुआ है। जिसकी मौत हो चुकी है। इस घटना के कारण पुलिस भी थोड़ी देर के लिए चकरा गयी। पडताल में जानकारी सामने आयी कि कार में तेल्हारा के जुने शहर का निवासी सचिन संभाजी मोरे (38), तेल्हारा तहसील के ही खार का निवासी रविंद्र बोदडे (47) एवं सुनील उकरडे तीनों तेल्हारा से अकोला की ओर किसी काम से आ रहे थे। इस दौरान अकोला रेलवे स्थानक समीप किसी दुपहिया सवार ने इनकी कार को कट मार दिया। जिससे गुस्साए युवकों ने कार को उसके पिछे लगा दिया। सुभाष चौक में उन्होंने कार रोक कर फसाद करना शुरु कर दिया। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर जब पड़ताल हुई तो सामने आया कि कार की पिछली सीट पर लेटा एक तीसरा युवक मृत नजर आ रहा है। साथ के दो मित्रों ने जानकारी दी कि यह बात उन्हें मालूम ही नहीं। पुलिस ने घटनास्थल पर पंचनामा कर शव को पोस्ट मार्टेम के लिए भेज दिया। प्राथमिक रूप से रामदास पेठ पुलिस ने इस घटना की जांच सभी संभावनाओं को देखते हुए शुरु कर दी है। रामदास पेठ पुलिस निरीक्षक किशोर शेलके ने बताया कि इस संदर्भ में वैद्यकीय रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें कहा गया है कि श्वसन नलिका में अन्नघटक फंसने के कारण उक्त युवक की मौत हुई है। हालांकि पुलिस आगे जांच पड़ताल कर रही है। 

Created On :   16 Feb 2022 11:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story