पानी से भरे गड्ढे में मिला लापता किशोरी का शव - परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

Dead body of a missing teenager found in a pit filled with water - family members feared murder
पानी से भरे गड्ढे में मिला लापता किशोरी का शव - परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
पानी से भरे गड्ढे में मिला लापता किशोरी का शव - परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

डिजिटल डेस्क  सिंगरौली(वैढऩ)।  गोभा चौकी क्षेत्र स्थित आमडीह जंगल में पानी से भरे गड्ढे में एक दिन पहले से लापता किशोरी का शव रविवार की शाम मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेजा है। उधर परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। जानकारी के अनुसार मृतका दिलकुमारी यादव पिता किशुन यादव 15 वर्ष निवासी गोभा शनिवार को जंगल में गाय चराने गई थी। इसी दौरान उसकी गाएं खो गई थी। वह जंगल से कुछ गाय ढूंढ़ कर लाई थी। दोबारा गायों को खोजने जंगल में गई थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी थी। परिजनों ने उसकी तलाश की इसके बाद भी वह नहीं मिली थी। रविवार को परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी शाम को ग्रामीणों ने आमडीह स्थित जंगल के पानी से भरे गड्ढे में शव उतराता हुआ देखा, जिसकी सूचना गांव में दी। शव मिलने की जानकारी होते ही मृतका किशोरी के परिजन सहित ग्रामीण घटना स्थल की तरफ भागे। परिजनों ने दिलकुमारी की शिनाख्ती करते हुए इसकी सूचना गोभा पुलिस चौकी को दी थी लेकिन रात हो जाने के कारण शव को गड्ढे से नहीं निकाला गया। ग्रामीणों ने रात भर शव की सुरक्षा में बैठे रहे। सोमवार की सुबह घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को गड्ढे से निकालकर पीएम हेतु जिला अस्पताल की मर्चुरी में भेजा है। पुलिस मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुटी है।
साढ़े तीन फीट गहरे गड्ढे में डूबना संदिग्ध
उधर ग्रामीणों व परिजनों ने मृतका हत्या आशंका जताई है। बताया जाता है कि जिस गड्ढे में किशोरी का शव बरामद किया गया है उसकी गहराई मात्र साढ़े तीन फीट है जबकि किशोरी की लंबाई साढ़े 4 फीट थी। बताया जाता है कि किशोरी के शरीर पर चोट के निशान भी पाये गये हंै। जिसको देखते हुए मृतका के परिजनों ने उसकी हत्या किये जाने की आशंका जताते हुए जांच करने की मांग की है। उधर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। 
इनका कहना है
प्रथम दृष्टया देखने से यही प्रतीत हो रहा है कि लड़की की डूबने से मौत हुई है। पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। 
-अरूण पांडेय, टीआई वैढऩ
 

Created On :   25 Aug 2020 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story