- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- रिहंद डैम में मिला युवक का शव -...
रिहंद डैम में मिला युवक का शव - डिप्रेशन में था मृतक
डिजिटल डेस्क सिंगरौली(वैढऩ) । कोतवाली थाना क्षेत्रान्र्तगत रिहंद डैम में एक युवक का उतराता हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बुधवार की सुबह डैम के किनारे टूसाखांड़ समीप नदी में मछुआरों ने शव देखा था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के लिए भी अज्ञात युवक का शव डैम से मिलना किसी पहेली से कम नहीं था। इस पहेली का सुलझाने की कोशिश में लगी पुलिस के हाथ मृतक का मोबाइल लगा लेकिन पानी में डूबने से वह भी बेकाम का था।
अज्ञात युवक के शव मिलने की खबर पर आस पास के गांव से लोगों की भीड़ वहां जुटते जा रही थी। इसी बीच मोरवा से गुमशुदा इंसान के परिजन भी सूचना पर वहां जा पहुंचे। मृतक के कपड़ो को देखते ही उसके पिता के सब्र का बांध टूट गया। अन्य परिजन भी विलाप करने लगे थे। बताया जाता है कि मृतक की शिनाख्त सुजीत पनिका पिता रामदुलारे पनिका 21 वर्ष निवासी मनिहारी चितरंगी के रूप में कर ली गई। मृतक के पिता मोरवा स्थित शासकीय विद्यालय में बतौर हेडमास्टर कार्यरत बताये जाते हैं।
11 जनवरी से मोबाइल बंद था
परिजनों के अनुसार कुछ दिनों से सुजीत अनमना व अवसाद में चल रहा था। परिजनों के अनुसार लगभग 11जनवरी से युवक से मोबाइल से संपर्क साधने के तमाम प्रयास नाकाम रहे। उसी दिन से उसका मोबाइल बंद होना बताया जाता है। शव शिनाख्तगी पश्चात पंचनामा व मर्ग कायम कर पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल की मर्चुरी में ले आई। जहां ड्यूटी डॉ आकृति जायसवाल ेन मृतक के शव का पीएम किया।
Created On :   23 Jan 2020 2:48 PM IST