जमीनी विवाद को लेकर पूरे परिवार पर किया प्राण घातक हमला

Deadly attack on entire family over land dispute
जमीनी विवाद को लेकर पूरे परिवार पर किया प्राण घातक हमला
 पन्ना जमीनी विवाद को लेकर पूरे परिवार पर किया प्राण घातक हमला

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। जिले के सलेहा थाना अन्तर्गत छपरवार ग्राम निवासी श्याम लाल विश्वकर्मा ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर परिवार के ही बाबूलाल विश्वकर्मा, उसकी पत्नि रामबाई, पुत्र अरविन्द तथा प्रवेश द्वारा लाठी, डंडो से प्राण घातक हमला किया गया। जिसमें श्याम लाल के सिर, हाथ व पैर सहित शरीर के अनेक अंगो में गहरी चोटें आईं हैं साथ ही बीच-बचाव करने आये पुत्र राजेश तथा नातिन नन्दनी को भी गंभीर चोटें आईं हैं। अरोपियों द्वारा किये गये प्रहार से नन्दनी का हाथ टूट गया है। उक्त संबंध में सलेहा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 294, 324, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला कायम किया है। जानकारी के अनुसार बताया गया कि उक्त जमीन मेरे नाम है लेकिन बाबूलाल द्वारा जबरदस्ती आये दिन विवाद किया जाता है तथा मारपीट की जाती है। पीडित ने बताया कि आरोपियों द्वारा चौथी बार हम लोगों पर हमला किया गया है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ  कडी कार्यवाही करने की मांग की है।  

Created On :   7 March 2022 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story