चरित्र पर संदेह कर पत्नी और बेटों पर जानलेवा हमला

Deadly attack on wife and sons by doubting character
चरित्र पर संदेह कर पत्नी और बेटों पर जानलेवा हमला
चरित्र पर संदेह कर पत्नी और बेटों पर जानलेवा हमला

डिजिटल डेस्क जबलपुर । लार्डगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के चरित्र पर संदेह कर पति ने विवाद करते हुए बका से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पत्नी और बचाव करने पहुँचे दो बेटे भी घायल हो गए। हमले में घायल माँ-बेटे जान बचाने छत की ओर भागे और अफरा-तफरी में पति भी उनके पीछे भागा तो दीवार से टकराकर घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार लार्डगंज भवानी प्रसाद वॉर्ड निवासी श्रीमती मीरा कनौजिया उम्र 50 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका विवाह रवि कनौजिया के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही पति चरित्र पर संदेह कर मारपीट करता था। करीब 1 माह पूर्व उसने धमकी दी थी कि वह पत्नी और बच्चों से तंग आ चुका है और सभी को खत्म कर देगा। आज सुबह साढ़े 11 बजे के करीब रवि घर पर आलमारी से कुछ खोज रहा था, पत्नी ने े पूछा कि क्या खोज रहे हैं तो वह गाली गलौज कर कहने लगा कि तेरे खिलाफ सबूत ढूंढ रहा है। इसी बात को लेकर विवाद करते हुए बका लेकर आया और उस पर जानलेवा हमला कर दिया। पत्नी ने हाथ से बका पकड़ लिया जिससे हाथ में घाव हो गया वहीं उसके बेटे देवेश 16 वर्ष व भावेश 19 वर्ष बीच-बचाव करने लगे तो पति ने उन पर भी हमला कर दिया। हमले में देवेश के गले व भावेश के हाथ में बका लगने से दोनों घायल हो गए। महिला की रिपोर्ट पर हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पति रवि कनौजिया को गिरफ्तार कर लिया है।

Created On :   6 May 2020 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story