जहरीली दवा का सेवन करने से मौत

death due to poisoning Due to unknown reasons, a case of consuming poisonous medicine
जहरीली दवा का सेवन करने से मौत
पन्ना जहरीली दवा का सेवन करने से मौत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आज सुबह करीब दस बजे अज्ञात कारणों के चलते जहरीली दवा का सेवन करने मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नत्थू पिता हल्काईं आदिवासी उम्र ५८ वर्ष निवासी बगहा थाना अजयगढ ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीली दवा का सेवन कर लिया। हालात बिगडने पर परिजनों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालात को गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर कर दिया गया। जहां अस्पताल लाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जिला चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों द्वारा परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद पोस्टमार्टम कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

Created On :   24 March 2022 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story